नमस्कार दोस्तों, Social Shayari पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊंगी Maa shayari, Maa ke liye shayari
अगर आपको लेख पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करें। अब जानते हैं Maa shayari.
Table of Contents
Maa shayari
1.किसी ने पूछा मां बगैर कैसा लगता है
मैंने कहा जी कर देखो उजाले से भी डर लगता है,
कदम कदम पर खंजर रखे थे मेरे अपनों ने,
इन्हीं खंजर ऊपर चलकर मेरी मां ने मुझे पाला है
2.एक नदी बरसात के पानी से खाली हो गई
सोचते ही सोचते मेरी रात कारी हो
और की थी परवरिश जिसने गैरों के बर्तन मांज के
आज वही मां कई बेटों पर भारी हो गई
Also read: Bewafa shayari hindi
3.मेरी कलम बस अधूरा लिखती है,
क्योंकि उसे पता है मेरी अधूरी शायरी को मां ही पूरा करती है
और मेरी दुआ सलाम नमस्कार कबूल करना यारों
मेरी मां आपके लिए भी दुआ करती है
4.सोचता हूं कुछ लिखूं उसके लिए जिसने दिया मुझे जन्म
चाहे हालात जैसे भी होहंसते-हंसते सहे सारे गम
अपनी रातों की नींद खराब कर दी उसने मुझे सुलाने के लिए
उस मां को सलाम जिसने सही सारे दुख मेरे को हंसाने के लिए
5.तुमने मुझे इतना पक्का क्यों बना दिया
मां को दुखी देख मैं झड़ झड़ कर रोना चाहता हूं
और सुनो मेरी एक आखरी ख्वाइश पूरी कर देना
मुझे आदत हो गई थी उसकी हर सुख और दुख में साथ होने की
जब उसकी कबर बनाओ मुझ में से कुछ ईटें निकालकर उस पर लगा देना
6.अबकी बार तेरे लिए मैं पायल लेकर आऊंगा
और दिलवा लूंगा तुझे सबसे महंगे वाली चूड़ी
बस मुझे जी भर के देखने के चक्कर में तेरी तवे पर जो जल गई थी रोटी पूरी
सुन तेरी उंगलियां तो ठीक है ना घर बार की छोड़ यह बता
मां तू ठीक तो है ना
मेरे दोनों कहने पर भी रोटियां तू डाल देती थी 4
एक में रहता था तेरा प्यार तेरा दूल्हा तेरा संसार
खाने में वैसे लज्जत तो शहर में नहीं मिलते
पर जब भी तेरी कमी होती है खा लेता हूं मैं तेरे दिए अचार
अच्छा तुम बता रही थी वह चूल्हा पुराना हो गया है
अच्छा उसकी सब ईटें ठीक तो है ना
मां तू ठीक तो है ना
मेरे शर्ट का वह बटन ठीक है जो तूने टाका था
तुमने नई साड़ी ली पुरानी वाली के पल्लू में बहुत जगह फाका था
पुराने वाले के पल्लू में बहुत सारा पाता था
और मेरे जाते वक्त रोते-रोते जो तेरा चश्मा गिरा था
चश्मा की दोनों कांची ठीक तो है ना
मां छोड़कर घरबार की बातें तू यह बता तू तो ठीक है ना
7.खुदा को भी अंदाजा नहीं था मुझे कुछ यू सुनाई दिया होगा
जब कांदा दे रहा था अपनी मां की अर्थी को
तो कहने लगी कांधा किसी और को दे दे तू थक गया होगा
कुछ खाया पिया भी है या बस ऐसे ही शमशान चला आया है
और नालायक इतनी धूप हो रही है नंगे पांव चलाया है
8.मैं कैसा भी हूं किरदार मेरा मेला नहीं
अपनी मां पर मरता हूं जनाब मेरी जिंदगी में कोई लाला नहीं
9.लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक मां है जो हमसे कभी खफा नहीं होती
10.मेरी मां ने कहा थामोहब्बत जिंदगी बदल देती है
मिल जाए तब भी ना मिले तब भी
11.प्यार क्या है ना पूछो मेरे बताने से क्या मान जाओगे
मेरे बताने से क्या फायदा करके देखो जान जाओगे
खूबसूरती की इंतिहा देखी मैंने मुस्कुराते हुए अपनी मां देखी
12.करूं ने की क्या जब फर्जी अदा ना हो
गिर कर जाना यहां कोई भी सगा नहीं
दगा है सब में मैं लौटकर जाऊं कहां
घर पर इंतजार करने वाली मां नहीं
13.हमारे गुनाहों की कुछ सजा भी साथ चलती है
अब हम तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी जिंदा है मां मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं घर से जब निकलता हूं दुआ भी मेरे साथ चलती है
14.उदास रहने को अच्छा नहीं बताता है
कोई भी जहर को मीठा नहीं बताताहै
कल अपने आपको देखा था मां की आंखों में
यह आइना हमें बुरा नहीं बताता है
Also Read: 2 line love shayari
15.दुनिया का कोई रिश्ता छोटा या बड़ा नहीं होता
पर मेरी मां के बराबर कोई और खड़ा नहीं होता
मेरे इंतजार में खुली आंखों से बस वही सो सकती है
मेरे दुख में मुझसे ज्यादा सिर्फ वही रो सकती है
माथा चूम के मुकद्दर बदल देने का जादू सिर्फ उसी को आता है
और वह उसी का हाथ है जो थर्मामीटर से ज्यादा सही टेंपरेचर बताता है
मैंने मोहब्बत की तमाम किताबे पढ़ डाली
पहले पन्ने पर मां का ही नाम लिखा था
हिसाब लगा कर देख लो दुनिया के हर रिश्ते में कुछ अधूरा आधा निकलेगा
बस एक मां का ही प्यार है जो दूसरों से 9 महीने ज्यादा निकलेगा
Maa ke liye shayari
16.जो आज कलम उठा ली है तो तेरे बारे में दो बात लिखता हूं
जो तेरे बारे में ना लिखूं तो क्या खाक लिखता हूं
लेकिन जब जिक्र करने हो पूरे कायनात की
तो कलम उठा कर सिर्फ मैं लिखता हूं
गिनती नहीं आती मेरी मां को यारों
मैं एक रोटी मांगू भदोही लाती है
जन्नत के हर लम्हों का दीदार किया
जब मां ने गोद में उठाकर प्यार किया था
सब कह रहे हैं आज मां का दिन है
ऐसा कौन सा दिन है जो मां के बेन है
मां को देखकर मुस्कुरा लिया करो
क्या किस्मत में लिखा ना हो
मौत के लिए तो कई सारे रास्ते हैं
मगर जन्म लेने के लिए केवल एक
और मां के लिए क्या लिखूं
मां ने खुद मुझे लिखा है
दवा असर ना करें तो नजरें उतारती है
मां है जनाब वह कहां हर मानती है
17.किसने कहा पूरा जहां चाहिए
हमें तो जनाब बस हमारी मां चाहिए
18.माना चूल्हे में जलती रोटियां मेरी मां की उंगलियों को जलाया करती है
कमबख्त एकलौती औरत है वह जमाने में
वह जली हुई उंगलियों से भी बच्चे की बुक को मिटाया करती है
19.सवाल ही नहीं पैदा होता धोखा खाने का
एक बार प्यार अपनी मां से करके तो देखो
20.यह तेरा काला रंग फरिश्ते की खता है
खूबसूरती सीरत की होती है सूरत की नहीं होती
21.मुझे ना तो किसी की बातें सुनने की आदत है ना जरूरत
क्योंकि मैं किसी के बाप का नहीं अपनी मां के हाथ का खाता हूं
22.मेरे दोस्त कहते हैं तू बड़ा किस्मत वाला है
तेरे घर में ममता की गंगा बहती है तेरी मां तेरे साथ रहती है
मैं किसी गलतफहमी में नहीं जीता हर रोज हर दिन अपने आप से कहता हूं
मां मेरे साथ नहीं रहती मैं अपनी मां के साथ रहता हूं
23.दुनिया में सबको खुशी चाहिए
पर मुझे अपनी हर खुशी में अपनी मां चाहिए
Also Read: Broken Heart shayari
24.बेशक ढूंढ लो सारी दुनिया में
मगर कोई नेक इंसान नहीं मिलेगा
जाकर भी देख लो मंदिर मस्जिद में भी
मां बाप से बड़ा कोई भगवान नहीं मिलेगा
25.उस पुराने पीपल की छांव लेने में गांव जा रहा हूं
जल्दी बहुत है इसलिए नंगे पांव जा रहा हूं
मोटरसाइकिल गाड़ी बंगला यह सब तुम रख लो
मेरी मां घर पर अकेली है मैं गांव जा रहा हूं
26.हम पर कोई भी दवा असर नहीं करती जब तक हमारी मां हमारे पर नजर नहीं रखती
हमें उसकी खबर हो या ना हो पर वह हमें बेखबर कभी नहीं रखती
27.अपनी मां को मैं जब भी देखता हूं मेरी सारी मन्नत पूरी हो जाती है
उसमे, उससे, उसपर, ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।
28.अगर मैं शांत हूं तो मेरी मां पूरी भाषा है
मां शब्द की बस यही एक परिभाषा है
29.मां के बिना जिंदगी वीरान सी हो जाती है तन्हा सफर में हररात सुनसान सी हो जाती है
मां का होना जिंदगी में बहुत जरूरी है मां की हर दुआ से सारी मुश्किलें आसान हो जाती है
30.किसी दूसरे की गोदी में जाता हूं तो एकदम अनजान हो जाता
जब मैं घर पर नहीं होती तो अपने घर का ही मेहमान हो जाता हूं
Maa shayari in hindi
31.लोग जन्नत को पाने चले हैं
और मेरी जन्नत 2 घर पर ही है।
32.मेरी मां तो जन्नत का एक फूल है अपनी मां को बेहद प्यार करना मेरा उसूल है दुनिया की सारी मोहब्बत फिजूल है
और मुझे मेरी मां की हर दुआ कुबूल है, मां के कदमों की मिट्टी जन्नत की धूल है।
33.मुझे एक दिन एक शख्स ने पूछा कि क्या तुम्हें चलना दिखती है
मैंने भी मुस्कुरा कर कहा जनाब तुमने घर पर अपनी बारी की है
34.किसी ने भगवान को माना तो कोई अल्लाह को
और उठाई मैंने कलम और अदब से सिर्फ अपने मां का नाम लिखा
35.मेरी मां ने मुझे कहा कि आज उसे भूख नहीं है
यह आखिरी रोटी भी बेटा तू खा ले यह बात सिर्फ मां कहती है
Also Read: Boys attitude shayari
36.यूं तो मेरी मां ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है लेकिन फिर भी वह मेरा चेहरा पढ़ लेती है
जमाना बहुत कोशिश करता है मुझे नीचे गिराने की लेकिन मां मुझे गिरने से पहले ही पकड़ लेती है।
37.मेरी आंखें पढ़कर वह मुझे अच्छे से जान देती है
एक्मा ही तो है जो मुझे पहले से पहचानती है
38.जो मेरे सर से मेरी मां ने चांद से क्यों उतारे
सारी दुनिया जहां की दौलत फीकी पड़ गई
39.हर रोज धूप में बाप और चूल्हे में मां जलती है
तब जाकर एक औलाद गलती है
40.मैं जब भी आंखें खोलूं चेहरा मेरी मां का हो,
और जब आंखें बंद हो तो सपना मेरी मां का
अब मैं मर भी जाऊं तो मुझे कोई गम नहीं
बस जो कफन मिले उसमें दुपट्टा मेरी मां का हो
41.जिंदगी का पहला टीचर मेरी मां और मेरी जिंदगी का पहला दोस्त वह भी मेरी
मेरी जिंदगी भी माफ करके मेरे को जिंदगी देने वाले भी है मेरी मां
42.मां की दुआओं ले लो उसमें बहुत ताकत है
यही नहीं मां के पैरों तले जन्नत नसीब होती है
43.सब लोगों ने मुझे कहा अच्छे से जाना
और मेरी मां ने बस इतना कहा कि बेटा घर जल्दी वापस आना
Maa baap emotional shayari
44.सफर बहुत मुश्किल है जिंदगी का
पिता का साया है जब तक यारों मौज कर लो
45.इस दुनिया में पिता ही वह शख्स है
जो आपको खोजसे भी आगे देखना चाहता है ।
46.तुम गलत मानो या सही इस बात का मुझ में थोड़ा गुरुर तो रहता है,
कि मैं पुकारता हूं उस बदन को पापा कहकर जो वर्दी को अपनी मां कहता है।
47.जो सर हमें खुश रखने के लिए अपना हर एक दुख छुपाता है,
खुद एक भूखा रहता है पहले और हमें खिलाता है,
कभी मत करना अपमान उस इंसान का यारों,
क्योंकि धरती पर भगवान का साया तुम्हारा बाप कहलाता है।
ALso Read :100 cute Bachpan status और shayari
48.कभी भूखा नहीं सोया मजबूर बनकर
अपना हर एक सपना भेज कर मुझे खिलाया मेरे बाप ने मजदूर बनकर।
49.जो चीज खो चुकी थी मैंने उसको अपने सामने और खोता देखा है,
जनाब मैं दुखी नहीं हूं, सुरबी हु क्योंकि अपने बाप को मैंने कोने में बैठे
छुप छुप कर रोता देखा है।
50.बेटियों को संसार में सबसे ज्यादा प्यार करने वाला
उनकी हर एक छोटी सी मुस्कान के लिए पूरी दुनिया से लड़ने वाला
जब बेटियां पराई घर तो आंखों में नमी और अंदर से संतुष्ट होकर अपना हर कर्तव्य निभाता है।
वह देखता इस जहान पिता के नाम से जाना जाता है।
51.मैंने किताबों की नहीं मैंने रास्तों की ठोकरो से सीखा है,
और हर मुश्किल में हंसना मैंने अपने पापा से सीखा है।
52.जब उनकी जेब खाली हो फिर भी मैंने उनको कभी मना करते नहीं देखा,
अपने पापा से अमीर मैंने आज तक कोई इंसान नहीं देखा।
मेरे पास ऐसा कोई लव नहीं है,
जो मेरे पिता की हालत मुझे बता सकते
53.नींद में भी सीकर से निकलते हुए देखा है मैंने उसे
हर एक गम को निगलते हुए देखा है,
जो लोग कहते हैं कि हमारे बाप पत्थर दिल हैं,
उस पत्थर को मैंने बेटी की विधाई के समय पिघलते देखा ।
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आपने Maa shayari , Miss you shayari in english को पढ़कर बहुत आनन्द लिया होगा।
आज हमने सीखा-
- Maa shayari
- Maa ke liye shayari
- Maa shayari in hindi
- Maa baap emotional shayari
ऊपर लिखी शायरी के बारे में आपके क्या विचार हैं, उन्हें नीचे comment box में जरुर प्रकट करें। अगर आपका कोई सवाल है तो आप comment कर सकते हैं या email कर सकते हैं। आप हमें twitter, फेसबुक, instagram पर भी follow कर सकते हैं। साथ ही अगर आपको कोई भी तस्वीर या शायरी गलत लगे, आपको किसी तस्वीर में अपना नाम लिखवाना हो, कोई भी फ़ोटो edit करानी हो, किसी विषय पर अगली शायरी चाहिए या किसी भी तरह की मदद आप निसंदेह हमसे माँग सकते हैं हम उसे बिना किसी संकोच के पूरा करने की कोशिश करेंगे।
इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक share करें ताकि अन्य लोग इस शायरी का आनंद ले सकें। मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूंगी।
धन्यवाद……..।
Maa shayari और Maa ke liye shayari पढ़ने के लिए शुक्रिया
Frequently asked Questions
Maa shayari
1.किसी ने पूछा मां बगैर कैसा लगता है
मैंने कहा जी कर देखो उजाले से भी डर लगता है,
कदम कदम पर खंजर रखे थे मेरे अपनों ने,
इन्हीं खंजर ऊपर चलकर मेरी मां ने मुझे पाला है
2.एक नदी बरसात के पानी से खाली हो गई
सोचते ही सोचते मेरी रात कारी हो
और की थी परवरिश जिसने गैरों के बर्तन मांज के
आज वही मां कई बेटों पर भारी हो गई
3.मेरी कलम बस अधूरा लिखती है,
क्योंकि उसे पता है मेरी अधूरी शायरी को मां ही पूरा करती है
और मेरी दुआ सलाम नमस्कार कबूल करना यारों
मेरी मां आपके लिए भी दुआ करती है
Maa ke liye shayari
1.किसने कहा पूरा जहां चाहिए
हमें तो जनाब बस हमारी मां चाहिए
2.माना चूल्हे में जलती रोटियां मेरी मां की उंगलियों को जलाया करती है
कमबख्त एकलौती औरत है वह जमाने में
वह जली हुई उंगलियों से भी बच्चे की बुक को मिटाया करती है
3.सवाल ही नहीं पैदा होता धोखा खाने का
एक बार प्यार अपनी मां से करके तो देखो
4.यह तेरा काला रंग फरिश्ते की खता है
खूबसूरती सीरत की होती है सूरत की नहीं होती
Maa shayari in hindi
1.लोग जन्नत को पाने चले हैं
और मेरी जन्नत 2 घर पर ही है।
2.मेरी मां तो जन्नत का एक फूल है अपनी मां को बेहद प्यार करना मेरा उसूल है दुनिया की सारी मोहब्बत फिजूल है
और मुझे मेरी मां की हर दुआ कुबूल है, मां के कदमों की मिट्टी जन्नत की धूल है।
3.मुझे एक दिन एक शख्स ने पूछा कि क्या तुम्हें चलना दिखती है
मैंने भी मुस्कुरा कर कहा जनाब तुमने घर पर अपनी बारी की है
4.किसी ने भगवान को माना तो कोई अल्लाह को
और उठाई मैंने कलम और अदब से सिर्फ अपने मां का नाम लिखा
Maa baap emotional shayari
1.मैंने किताबों की नहीं मैंने रास्तों की ठोकरो से सीखा है,
और हर मुश्किल में हंसना मैंने अपने पापा से सीखा है।
2.जब उनकी जेब खाली हो फिर भी मैंने उनको कभी मना करते नहीं देखा,
अपने पापा से अमीर मैंने आज तक कोई इंसान नहीं देखा।
मेरे पास ऐसा कोई लव नहीं है,
जो मेरे पिता की हालत मुझे बता सकते
3.नींद में भी सीकर से निकलते हुए देखा है मैंने उसे
हर एक गम को निगलते हुए देखा है,
जो लोग कहते हैं कि हमारे बाप पत्थर दिल हैं,
उस पत्थर को मैंने बेटी की विधाई के समय पिघलते देखा ।
I am a 3rd year student, doing graduation in BA Eco Hons from Patiala. I hope you like my content, don’t forget to share it with your friends.