ज़िन्दगी जीने का तरीका मुझे यहाँ हर कोई बताता है, पर उन्हें कैसे समझाऊँ जीना मुझे भी आता है, रुका हूँ तो सिर्फ अपने उस एक ख्वाब के लिए

ऐ मेरे नसीब तुझ से एक बात पूछूं क्या तू सबको इसी तरह आज़माता है या मुझ से ही कोई अलग दुश्मनी है

ताश के पत्तो की तरह दुनिया खुलती रही मुझसे, जिसने जीता उसने भी फेंका और जिसने हारा उसने भी फेंका!!

मत निकलो कभी किसी की तलाश में , क्योंकि हम लोगों को लगता है लोग खो गए हैं जबकि असलियत यह कि वे बदल गए हैं!!

दोस्त इन आंसुओं का कोई वज़न नहीं होता  पर इनके गिर जाने से नजाने बहुत सारा बोझ हल्का हो जाता है!!

मुझे इस बात का कुछ ख़ास गम नहीं है कि तूने मुझे भुला दिया गम तो बस इस बात का है कि तुझे कुछ भी न मिला मुझे ठुकराने के बाद

मेरी ज़िन्दगी लगातार मुझ को दुख दे रही है, बस इसी बात का डर लगा रहता है कि बड़ा होकर अल्ताफ राजा न बन जाऊँ

तुम मुझे क्या समझोगे मेरे मुस्कुराते चेहरे को देख कर, जिसने मेरे को आज इस कदर मुस्कुराना सिखाया मुझे आज तक वो न समझ पाए

मेरे दोस्तों मेरी किस्मत तो कुछ ऐसी है कि, जिस दिन मैंने कब्रिस्तान खरीदा लोगों ने उस दिन के बाद मरना ही छोड़ दिया

क्योंकि तुमने ही कहा था एक बार कि मुझे दुआ में याद रखना एक बार इधर आकर तो देखो खुद किसी की दुआ बन गयी हूँ मैं

मैंने हंसकर उनको बस इतनी सी बात बोली कि जब फूल टूट जाते हैं तो उनका रंग बदल जाता है

Checkout more shayari from the link below

White Dotted Arrow

Share plz