Promise day shayari in hindi

नमस्कार दोस्तों, Social Shayari पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊंगी Promise day shayari, Promise day shayari in hindi.

अगर आपको लेख पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करें। अब जानते हैं Promise day shayari.

Promise day shayari

1. तुम बातो बातो में मेरा दील जीत जाते हो 
इस तरह देखते हो की जान लेते हो 
अपनी इन अदाओं से इस दिल में धड़कते हो 
बहो में लेकर सारा जहाँ घूमते हो 

2. हम अगर मर भी जायँगे तब भी तेरी आँखों से एक आंसू न बहने देंगे 
हमारा हाथ कभी छोड़ने नहीं देंगे 
तेरे इस चेहरे की मुस्कान ही इतनी प्यारी है की
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे। 

3. मुझे उसकी हर एक बात में सच्चाई दिखती है लेकिन
लेकिन अब अपने ही वादों से मुकरने को जी चाहता है 

4. तेरे किसी भी वादे को अब में झूठ नहीं समझूंगा
आज की रात को अपने घर का दरवाज़ा खुला रखूँगा

Promise status

5. तुझे कभी अपने आप से जुड़ा नहीं होने दूंगा
हर एक समय प्यार ही प्यार होगा 
हर सुबह हर शाम तक 

6.प्रॉमिस का मतलब होता है वडा , वडा है इरादा , और इरादा है तेरा प्यार
दिल है तेरा बच्चा और प्यार है मेरा  7 जन्मो से भी सच्चा 
हमसे मलिका बनाकर रखूंगा बस यही वादा है तुमसे 

7.तुझसे मेरा सिर्फ यह वादा है की तुझे कभी रुलायेंगे नहीं,
मेरे हालत जो भी हो तुझे कभी भुला नहीं पाएंगे 
हमेशा छुपके रखेंगे अपनीइन आँखों में तुझको 
दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं।
हैप्पी प्रॉमिस डे 

8.वफ़ा निभायेंगे और बात भी मानेंगे 
तुम्हे याद तो होंगी यह लिखी हुई बातें किसकी थी

9.यह लम्हे बोह सुहाने है तुम्हरा साथ हो न हो 
क्या पता कल में आज जैसी बात हो न हो,
दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में,
चाहे पूरी उम्र हमारी मुलाकात हो न हो 
हैप्पी प्रॉमिस डे दोस्त 

10.आज तेरे को अपने दिल में बैठा कर रहेंगे हम,
अपनी सारी खुशियां बस तुझपर लुटा देंगे हम 
कसम से आज हम तेरी परछाई बन के रह गए ,
और अपनी आखरी सांस तक तुम्हरा साथ निभाएंगे हम

Also read:- Propose day shayari
Also read:- Rose day shayari

Promise day shayari in hindi

promise shayari

11 कोई नहीं आएगा मेरी ज़िन्दगी में कोई तुम्हरे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता

12.यह आज जो जूठे वादे करे है तुमने 
इनकी वजह से आज तुमने मेरी उम्र बढ़ा दी

13.आज हम यह वादा कर्त है की यह दोस्ती हम ज़रूर निभायेंगे
हमारी हमेशा यही कोशिश रहेगी की तुझे न सतायेंगे हम 
जब भी ज़रूरत पड़े तो ढील से पुकारना 
अगर उस समय मर भी रहे होंगे तो उप्पर वाले से मोहलत लेकर आएंगे 
हैप्पी प्रॉमिस डे फ्रेंड्स 

14.तुम यूँ मुँह फेर देते हो और फिर कहते हो आने के लिए 
वस्ल का वादा ज़रा आँखें मिला कर कीजिए 

15.जो यह वफादारी के वादे करते थे आज उनको क्या हुआ
वो वफ़ाएँ करने वाले बेवफ़ा क्यूँ हो गए 

16.अगर सच में आपने हमको लाखो में चुना है
तो मेरा भी वादा है आप से..
की जहाँ करोडो की भीड़ होगी उधर भी नहीं खोने दूंगा आपको 
Happy Promise Day 

17.जब भी आप खुद को अकेला पाओगे
साथ अपने देखना हमको पाओगे,
वादा करते है तुमसे की इतनी खुशियां लायेंगे
तुम अपनी जिंदगी की हर लम्हे में मुस्कुरायोगे।

Best promise to girlfriend

18.तुम कभी भी नहीं करते कोई वादा पूरा,
ना करते कोई इरादा पूरा,
साथ निभाने की बात करते हो,
पहले यह प्यार तो करलो हमसे पूरा,
ये वादा है मेरा तुमसे आज,
छोड़ेंगे ना कभी तुम्हारा साथ…!! 

19.आजा आज लग जा मेरे गले क्या पता फिर यह हसीं रात हो या न हो 
शायद दोबारा इस जनम ममें हमारी मुलाकात न हो

20.बोहत दुआओं के बाद मिला है मुझे कोई तुम जैसा,
जब तुम मुझे मिले तो ऐसा लगा की कोई खूबसूरत ख्वाब जैसा है 
यह मेरे तुमसे वादा है बेपनाह , और तुमसे हम इस इश्क़ क़र गए हर लम्हा 
क्युकी ज़िन्दगी में पहली बार मिला है कोई अपने जैस है। 

21.हर एक तेरी ख़ुशी पर में अपनी जान कुर्बान क़र दूंगा 
हर एक तेरी ख़ुशी पर में अपनी जान कुर्बान क़र दूंगा 
तेरी हर एक मंज़िल का रास्ता बन जाऊँगा,
और तुझे इतना प्यार कर केदिखाऊँगा की
जनमभी काम पद जायँगे मेरा प्यार देखने के लिए٠

22.में एक बार में साड़ी दुनिया के साथ लड़ जाऊँगा
बस मेरी यह दूसरी हथेली तेरे हाथ में होनी चाहिए 

23.जबसे मेरी नज़रे तुमसे मिली है तबसे मेरा ढील नहीं है मेरे वश में
मेरा जी कहता है, तोड़ दू सारी रस्मे इस दुनिया की 

24.तुम मेरे को बोहत उदास उदास से लगते हो
कोई तरकीब बताओ मानाने की,
में तुमसे वादा करता हूँ की में अपनी ज़िन्दगी गिरवी रखता हूँ,
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की

Also read:- Chocolate day shayari
Also read:- Bewafa dard bhari shayari

Happy Promise day shayari

25.इस पूरे संसार में हमे कोई ऐसा मिल जाता,
मुझसे प्यार में किया हुआ वादा , और मेरे सारे अरमान पुरे क़र देते
काश हमे चाहने वाले हमेशा मेरे साथ ही रहते,
मगर लोग अकसर बदल जाते है,
दावे करने के बाद || 

26.एक छोटा और सच्चा सा वादा है तुझसे 
खुदसे कई ज़्यादा प्यार मुझे तुझसे है
तनहा न छोड़ूगा तुझे कभी दुनिया की किसी भी रह पर 
तुझे दिल से अपन बनाकर रखेंगे यह वादा है तुझसे 

27.मेरा बस यही वादा हेतुमसे की तुम्हे ढेर सारा प्यार दूंगा
की दुनिया के किसी भी कोने में मोहब्बत के बारे में 
जो बात निकलेगी हमारा नाम जरूर आएगा…!!! 

28 सारी ज़िन्दगी बस यही वादा निभाएंगे 
तुझे हमेशा अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहेंगे 
अब अगर जियेंगे तो जियेंगे तेरे साथ 
वार्ना हमे अकेले रहने से बेहतर मौत कबूल है 

29.हर एक पल हम तेरे साथ निभायेंगे 
एक इशारे पर दौड़े चले आएंगे
तुमसे वादा है मेरे को गम को तुम्हरे करीब भी न आने देंगे 
बस खुशियां तुझ पर लुटाएंगे. 

Promise day wishes

30.वादा करते है की हम कभी न होगी दूरी हमारी,
हर लम्हा रहेगी चाहत तुम्हारी,
पल-पल चाहेंगे तुम्हे इस कदर कि
ऐसा कोई पल नहीं होगा जब महसूस होगी तुम्हे कमी हमारी।

31.ऐसा कोई वादा न करो अगर तुम वो वादा निभा न सको
उसको कभी न चाहो जिसको तुम पा न सको 
हाँ तो दोस्त भी बोहत होते है,
पर अपनी ज़िन्दगी ऐसा कोई ख़ास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा न सको 

32.ये प्रॉमिस है हमारा
कभी न छोड़ेंगे हम साथ तुम्हरा 
जो गए तुम हमे भूल कर
ले aoge वापस पकड़ के हाथ तुम्हरा

33.तेरे हर नाम को अपने होंठो पर सजाया है मेने
बसाया है मेने तेरी रूह को अपने दील में  
साड़ी दुनिय तुमहे ढूंढने में हो जाएगी पागल
ऐसे है मेरे दील में एक कोना जहाँ उसे छुपाया है मेने  

34.हर समाय हर पल। 
तेरे साथ निहाने का वादा करते है हम
तेरे सबसे बड़े दुखमें तेरे होंठों की मुसकन बनने का वादा करते है हम 
इस ज़िन्दगी को तुझे अपना बना क़र सनम

35.तुमसे आज में एक वादा करता हूँ
कि मैं सारे वादे निभायुंगा,
एक छोटा सा वादा पर मुझे तुमसे भी ज़रूर लेना है 
जो तू मुझे ज़िन्दगी में कभी दर्द दे 
बस इतनी सी बात कह देना की तू अनजान था मेरे लिए 
वरना तो में जीते जी मर जाऊँगा

36.अब तुम्हरा दील यूँ कभी न दुखेंगे और तुम्हे अब कभी न छोड़ क़र जायँगे,
तेरे हर गम में अब तेरे साथ रोयेंगे 
खुशी में तेरे साथ मुस्कुराएँगे
अपनी हर एक चीज़ से बढ़कर तुझको ही चाहेंगे 

promise day shayari

37.मेरी जिन्दंगी में अब सारे दर्द गम बन चुके है 
तेरे यूँ मेरी ज़िंदगी में प्यार के यह सिसिले शुरू हुए 
तू मिला है तो अब ये गम है…
प्यार ज्यादा है मगर तेरा एतबार ही कम है…!!!  

38.इस बार मेरे कोई वाडे अधूरे नहीं जायँगे,
तेरे आजाने के बाद ही मेरे प्यार के सारे सिलसिले शुरू हुए 
सिर्फ तुम्हरे लिए दुनिया की हर रह में गुज़र जायँगे 
हमेशा साथ देंगे तुमर्हरा ज़िन्दगी भर 
हर रह में तुम्हरे लिए गुज़र जायँगे 

39.सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती,
किसी से भी न करोगे वादा
क्या क़र सकते है हमे दोस्त ही मिला है इतना प्यारा 
की अब दोबारा करना पड़ा दोस्ती के बाद वादा 

40. मेरी ज़िन्दगी में अब तुम भी कभी भी न आओगे 
अब बस छोड़ दो मुझे कोई वादा किये बगैर 

Also read:- Rishte shayari
Also read:- Broken heart shayari

Promise shayari

41.यह रिश्ता अब  हम निभाकर दिखेंगे मरते दम तक
आपको हसते रहेंगे आपकी ख़ुशी से लेकर गम तक
दोस्त वादा है तुझसे कभी ना छोड़ के जायेंगे
रहेंगे साथ आखरी दम तक. 

42. तेरे दील में ज़िंदा रहेंगे हर दम 
हमारा प्यार कभी न होगा काम,
चाहे जितने मर्ज़ी आये ज़िन्दगी में गम 
रहेंगे हमेशा तेरे साथ हम. 

43. यीह आज के दिन प्रॉमिस है हमारा
ज़िन्दगी में कभी न छोड़ पाएंगे साथ तुम्हरा 
जिस कदर गए हो तुम हमे भूल क़र 
हम ज़रूर पकड़ के लेकर आएंगे हाथ तुम्हरा 

44. तेरा हाथ और तेरा साथ में सब चाहती हूँ 
तेरी बाँहों में दिन रात रहना चाहती हूँ 

45. तुम आने का वादा तो हमेशा क़र लेते हो
लेकिन आप हमेशा निभाना भूल जाते हो 
लगा कर आग़ दिल मैं आप,
बुझाना भूल जाते हो

46. जैसी खुसबू होती है वैसी तेरी हर सांस में 
प्यार अपना बसाने का वादा है.
जितने भी रंग है मोहब्बत में हमारी 
आपके जीवन में सजाने का वादा है. 

47. हमेशा में यह वादा करता हूँ की तेरी ख़ुशी पर,
अपनी जान न्यौछावर कर दूँगा,
में तेरी हर एक उस मंज़िल का रास्ता बन जोहूंगा 
और इतना प्यार करूँगा कि 7 जन्म भी,
काम पद जायँगे मेरे प्यार के सामने 

Promise day thoughts

48. सोचा था न करूँगा किसी भी शख्स से दोस्ती,
ना करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करू यह दोस्त मिला ही इतना प्यारा ,
की करना पड़ा दोस्ती का वादा!!!

49. अब तुम्हे कसम है इस दील की,
क़सम हैं इस साँसों की,
क़सम हैं इस प्यार की,
हर पल बस में तुझे ही प्यार करता रहूँगा  

50. यह वड़ा है हमारा तुमसे की कभी छोड़ेंगे नहीं,
साथ तुम्हारा जो गए तुम हमे भूल कर,
दुनिया के जिस कोने में भी होंगे ले जायँगे तुम्हरा हाथ पकड़ के 

51. तेरे वादे पर जीते रहे हम यह तो जान झूठी बातें है 
हम ख़ुशी से मर  जाते ऐतबार होता मिर्ज़ा ग़ालिब 
आदतन तुम ने कर दिए वादे
आदतन हम ने ए’तिबार किया 

Also read:- Heart shayari
Also read:- Alone shayari in hindi


Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आपने Promise day shayari  , Promise day shayari in hindiको पढ़कर बहुत आनन्द लिया होगा।

आज हमने सीखा-

  • Promise day shayari 
  • Promise day shayari in hindi
  • Happy Promise day shayari
  • Promise shayari

ऊपर लिखी शायरी के बारे में आपके क्या विचार हैं, उन्हें नीचे comment box में जरुर प्रकट करें। अगर आपका कोई सवाल है तो आप comment कर सकते हैं या email कर सकते हैं। आप हमें twitter, फेसबुक, instagram पर भी follow कर सकते हैं। साथ ही अगर आपको कोई भी तस्वीर या शायरी गलत लगे, आपको किसी तस्वीर में अपना नाम लिखवाना हो, कोई भी फ़ोटो edit करानी हो, किसी विषय पर अगली शायरी चाहिए या किसी भी तरह की मदद आप निसंदेह हमसे माँग सकते हैं हम उसे बिना किसी संकोच के पूरा करने की कोशिश करेंगे। 

इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक share करें ताकि अन्य लोग इस शायरी का आनंद ले सकें। मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूंगी। 

धन्यवाद……..।

Promise day shayari और Promise day shayari in hindi पढ़ने के लिए शुक्रिया


FAQ (Frequently Asked Questions)

Promise day shayari

1.तुम बातो बातो में मेरा दील जीत जाते हो 
इस तरह देखते हो की जान लेते हो 
अपनी इन अदाओं से इस दिल में धड़कते हो 
बहो में लेकर सारा जहाँ घूमते हो 
2.हम अगर मर भी जायँगे तब भी तेरी आँखों से एक आंसू न बहने देंगे 
हमारा हाथ कभी छोड़ने नहीं देंगे 
तेरे इस चेहरे की मुस्कान ही इतनी प्यारी है की
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे। 
3.मुझे उसकी हर एक बात में सच्चाई दिखती है लेकिन
लेकिन अब अपने ही वादों से मुकरने को जी चाहता है 
4.तेरे किसी भी वादे को अब में झूठ नहीं समझूंगा
आज की रात को अपने घर का दरवाज़ा खुला रखूँगा
4.तुझे कभी अपने आप से जुड़ा नहीं होने दूंगा
हर एक समय प्यार ही प्यार होगा 
हर सुबह हर शाम तक 
5.प्रॉमिस का मतलब होता है वडा , वडा है इरादा , और इरादा है तेरा प्यार
दिल है तेरा बच्चा और प्यार है मेरा  7 जन्मो से भी सच्चा 
हमसे मलिका बनाकर रखूंगा बस यही वादा है तुमसे 

Promise day shayari in hindi

11 कोई नहीं आएगा मेरी ज़िन्दगी में कोई तुम्हरे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता
12.यह आज जो जूठे वादे करे है तुमने 
इनकी वजह से आज तुमने मेरी उम्र बढ़ा दी
13.आज हम यह वादा कर्त है की यह दोस्ती हम ज़रूर निभायेंगे
हमारी हमेशा यही कोशिश रहेगी की तुझे न सतायेंगे हम 
जब भी ज़रूरत पड़े तो ढील से पुकारना 
अगर उस समय मर भी रहे होंगे तो उप्पर वाले से मोहलत लेकर आएंगे 
हैप्पी प्रॉमिस डे फ्रेंड्स 
14.तुम यूँ मुँह फेर देते हो और फिर कहते हो आने के लिए 
वस्ल का वादा ज़रा आँखें मिला कर कीजिए 
15.जो यह वफादारी के वादे करते थे आज उनको क्या हुआ
वो वफ़ाएँ करने वाले बेवफ़ा क्यूँ हो गए 

Happy Promise day shayari

1.इस पूरे संसार में हमे कोई ऐसा मिल जाता,
मुझसे प्यार में किया हुआ वादा , और मेरे सारे अरमान पुरे क़र देते
काश हमे चाहने वाले हमेशा मेरे साथ ही रहते,
मगर लोग अकसर बदल जाते है,
दावे करने के बाद || 
2.एक छोटा और सच्चा सा वादा है तुझसे 
खुदसे कई ज़्यादा प्यार मुझे तुझसे है
तनहा न छोड़ूगा तुझे कभी दुनिया की किसी भी रह पर 
तुझे दिल से अपन बनाकर रखेंगे यह वादा है तुझसे 
3.मेरा बस यही वादा हेतुमसे की तुम्हे ढेर सारा प्यार दूंगा
की दुनिया के किसी भी कोने में मोहब्बत के बारे में 
जो बात निकलेगी हमारा नाम जरूर आएगा…!!! 
4 सारी ज़िन्दगी बस यही वादा निभाएंगे 
तुझे हमेशा अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहेंगे 
अब अगर जियेंगे तो जियेंगे तेरे साथ 
वार्ना हमे अकेले रहने से बेहतर मौत कबूल है 
5.हर एक पल हम तेरे साथ निभायेंगे 
एक इशारे पर दौड़े चले आएंगे
तुमसे वादा है मेरे को गम को तुम्हरे करीब भी न आने देंगे 
बस खुशियां तुझ पर लुटाएंगे. 

Promise shayari

1. यह रिश्ता अब  हम निभाकर दिखेंगे मरते दम तक
आपको हसते रहेंगे आपकी ख़ुशी से लेकर गम तक
दोस्त वादा है तुझसे कभी ना छोड़ के जायेंगे
रहेंगे साथ आखरी दम तक. 
2. तेरे दील में ज़िंदा रहेंगे हर दम 
हमारा प्यार कभी न होगा काम,
चाहे जितने मर्ज़ी आये ज़िन्दगी में गम 
रहेंगे हमेशा तेरे साथ हम. 
3. यीह आज के दिन प्रॉमिस है हमारा
ज़िन्दगी में कभी न छोड़ पाएंगे साथ तुम्हरा 
जिस कदर गए हो तुम हमे भूल क़र 
हम ज़रूर पकड़ के लेकर आएंगे हाथ तुम्हरा 
4. तेरा हाथ और तेरा साथ में सब चाहती हूँ 
तेरी बाँहों में दिन रात रहना चाहती हूँ 
5. तुम आने का वादा तो हमेशा क़र लेते हो
लेकिन आप हमेशा निभाना भूल जाते हो 
लगा कर आग़ दिल मैं आप,
बुझाना भूल जाते हो

Leave a Comment