नमस्कार दोस्तों, Social Shayari पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊंगी Alone shayari in hindi, alone sad shayari in hindi।
अगर आपको लेख पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करें। अब जानते हैं Alone shayari 2 lines in hindi।
Table of Contents
Alone shayari in hindi
1 . किसी को अपना बना लेना हुनर सही,
पर किसी का बन के रहना कमाल होता है।
2. तेरी दुआओ का दस्तूर भी अलग है मेरे खुदा,
इश्क़ उनही को मिलता है जिन्हें उसकी कदर नहीं होती।
3. जब गिरी थी पहली बारिश, तुझे सामने पाया था,
वह भीगा- भीगा चेहरा, मैं कहाँ भूल पाया था।
4. तुझे इश्क़ करते- करते दूर आ गया मैं,
अब तू बता मेरी मंजिल कहां है।
5. इतना मत मुस्कुराना कभी कि नजर लग जाए दुनिया की,
हर आँख मेरी तरह प्रेम की नही होती।
Shayari on alone in hindi

6. इस नाज़ुक दिल मे किसी के लिये इतना प्यार है,
रात को जब तक आंखें गीली न हों, नींद नहीं आती।
7. अगर तुझे पाने की सिर्फ चाहत होती तो,
दुआ में तेरी खुशी नहीं तुझे मांगता।
8. इश्क़ की हमारी दो ही बातें अधूरी रही,
एक मैं बता नहीं पाई दूसरी तूम समझ न सके।
9. दिल में रहने की रुखसत नहीं मांगी जाती,
इसपर तो कब्ज़ा किया जाता है।
10. जब भी हाल पूँछता हूँ ठीक ही बताती है,
लगता है प्यार छोड़ दिया तूने।
11. यह इश्क़ भी आग जैसी है,
पकड़ ले तो बुझती नहीं और
बुझ जाये तो जलन होती है।
12. फिर इश्क़ करना है, तो आरंभ वहीं से कर,
जिस जगह तूने मुझे बड़ी हिकारत से देखा था।
Leave me alone shayari in hindi
13. उन्होनें कहा पागल हो तुम,
हमने कहा बेशक सिर्फ आपके लिए।
14. यह प्यार बनाने वाले का मैं बखान करता हूँ,
मृत्यु भी हो जाती है, हत्यारा भी पकड़ा नहीं जाता।
15. जब आपके लायक बनूँगा उस दिन प्रस्ताव रखूंगा,
पर प्यार तो आपसे आज ही करुंगा।
16. प्यार कभी मिथ्या नहीं होता,
मिथ्या तो बस बातें होती हैं।
17. महुब्बत करने से पहले उसका अंजाम देख लो,
अगर समझ न आये तो गजनी या तेरे नाम देख लो।
Also Read: Alone status in hindi
18. प्यार नहीं है नाम सिर्फ कुछ पा लेने का,
बिछड़ के भी दिल धड़कते रहते हैं साथ-साथ।
19. शक ना करना मेरे प्यार पर पगली,
अगर मैं सबूत देने आया तो तू बदनाम हो जावेगी।
20. मेरा हक तो नहीं है फिर भी तुझसे कहता हूँ,
मेरी ज़िंदगी ले ले पर ऐसे न रूठा कर।
Alone shayari 2 lines in hindi
21. दिलों की बात करती है दुनिया,
पर दीवानगी आज भी चेहरे से शुरू होती है।
22. महुब्बत का अंजाम भले ही कितना कौड़ा हो,
सपनों को मीठा कर ही देता है।
23. लोग मुझे पागल कहते हैं,
उन्हें क्या पता यह पागल प्यार में है।
24. हर बार उठा लूँगा गिरे तू फिर जितनी बार,
बस शर्त एक है कि मेरी नज़रों से न गिरना यार।
25. ए मित्र, प्रेम की कश्ती में सवार ना होना,
जब चले तो किनारा नहीं मिलता
और डूबे तो सहारा नहीं मिलता।
26. हम में और लोगों में इतना फर्क है बस,
लोग दिल में दर्द देते हैं और हम दर्द में दिल देते है।
Also Read: Thought in Hindi and English
27. पैसे तो सारी जिंदगी कमा लेंगे,
अभी तो बस दिल जीतने की उम्र है।
Alone love shayari
28. मिलने को दुनिया में कई चेहरे मिले,
पर तुम से प्रेम हम खुद से भी न कर पाये।
29. बरसो बाद फ़ोन पर हम दोनो खामोश रहे,
लफ़्ज़ सभी गायब थे फिर भी सैंकड़ों बातें हो गयी।
30. सुनो तुम क्यों मरते हो मुझ पर,
मैं तो ज़िंदा ही तुम से हूँ।
31. फिर से ढुंढो, तुम्हारे पास ही होगा
मेरे सीने से दिल आखिर गया कहाँ?
32. अजीब अदा है ए शख्स तेरे दिल की,
नजरें भी उस पर हैं और नाराजगी भी।
33. दिखावे का इश्क़ ज़माने को है मुझे से,
पर यह दिल तो वहीं मानेगा,
जहाँ ज़ज्बातों की कदर होती है।
34. मेरी तो सुनता भी नहीं यह दिल,
पर तेरी बातें तो बिन बुलाए करता है।
35. लगता है मेरी नींद का कहीं चक्कर चल रहा है,
पूरी- पूरी रात गायब रहती है।
Also Read: Top 240 Girls attitude shayari हिंदी में
36. थक गया हूँ खुद को साबित करते करते,
तरीके गलत हो सकते हैं मेरे, मगर मेरा प्यार नहीं।
Alone sad shayari in hindi
37. थक गया हूँ खुद को साबित करते करते,
तरीके गलत हो सकते हैं मेरे, मगर मेरा प्यार नहीं।
38. वह एक बार मिल जाए मुझे तो यूं समझूँगा,
कि जन्नत का एलान हो गया किसी गुनहगार के लिए।
39. महुब्बत की दरिया में हम भीग कर भी देख आये,
वह लोग फायदे में रहे जो किनारे से लौट आये।
40. इसी संघर्ष का नाम महुब्बत है,
बांहो में चाहे समुंदर हो फिर भी प्यासी रहती हैं।
41. सच्चा इश्क़ है जेल क़े कैदी की तरह,
उम्र बीत जाए तो भी सज़ा पूरी नहीं होती।
42. लोग चाँद जांचते थे मेरी जेब में,
मैं हर बार तेरी तस्वीर रखना भूल जाता था।
43. मत पूछ मेरा रोज़गार क्या है,
इश्क़ की दुकान चला रहा हूँ
नफरतो के बाज़ार में।
Also Read: Best feeling status और shayari in hindi
45. सुनो ना, मेरी दो कामनाएं हैं,
पहली यह कि तुम्हें पा लूँ
दूसरी यह कि पहली पूरी हो जाये।
Alone life shayari
46. नासमझ और पागल ही प्यार करते हैं,
बाकी लोग तो समझौते का व्यापार करते हैं।
47. छोटी से विग्रह से हम प्यार ख़त्म कर लेते हैं,
इससे अच्छा प्यार से यह टकरार ख़त्म कर लेते हैं।
48. दुनियाँ के अलग चेहरे तुझे गुमराह कर देंगे,
तू बस मेरे दिल में रह, जहां कोई आता जाता नहीं।
49. किसी पर मर जाने से शुरु होती है महुब्बत,
यह प्यार जिन्दा लोगों का काम नहीं है।
50. खुश हूँ कि तुम मेरी ज़िंदगी में आये,
गम इसका है कि छोड़ कर ज़रूर जाओगे।
51. तेरी तस्वीर का वर्णन करने से भी खौफ लगता है,
कहीं दुनिया जान न जाए कि मैं तुमसे इश्क़ करता हूँ।
52. मैं तुम्हारे जीवन में इतना अमूल्य तो नहीं हूँ,
पर जब भी मेरा नाम सुनोगी तो मुस्कराकर कहोगी मैं इसे जानती हूँ।
53. मैं तुम्हारे जीवन में इतना अमूल्य तो नहीं हूँ,
पर जब भी मेरा नाम सुनोगी तो मुस्कराकर कहोगी मैं इसे जानती हूँ।
54. बात प्यार की थी तभी लुटा दी जिंदगी उसपर,
जिस्म से प्यार होता तो उससे भी हसीन चेहरे बिकते हैं बाजार में।
Love alone shayari
55. तुझ पर तो मैं जान भी कुर्बान करूं
पर तू मुझ जैसी इबादत तो कर।
56. जरूरी नहीं जो खुशी दे उनसे महुब्बत हो,
अक्सर असली इश्क़ दिल तोड़ने वालो से होता है।
Also Read: Latest 2 line love shayari in hindi
57. नासमझी झलकती है अभी भी मेरे आचरण से,
मैं खुद ताज्जुब में हूँ यह इश्क़ का बुखार कैसे हुआ।
58. सोचता हूँ कह दूँ अब बेपनाह प्यार है तुझसे,
पर कमबख्त यह जुबान दिल का भरोसा तोड़ डालती है।
59. दिल टूटने पर भी जो शख्स शिकायत न करे,
उस शख्स से ज्यादा कोई इबादत नहीं कर सकता।
60. उज़ड़ जाते हैं ऊपर से नीचे तक वह लोग,
जो किसी बेगर्ज़ से बेपनाह प्यार कर बैठते हैं।
61. सिगरेट की तरह मिली थी तुम मुझसे,
बस एक पल को लगाया और
जिंदगी भर की लत लग गई।
62. मैंने तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा,
जबसे पता चला कि तुम मेरे होना नहीं चाहते।
63. यह दिल न जाने कैसे ठगता चला गया,
कोई अच्छा लगा तो लगता चला गया।
Alone shayari in hindi english
64. प्यार तो निश्छल है बेचारा,
बस उसके किस्से खराब है ज़रा।
65. ना पूरी तरह आते ना पूरी तरह से जाते हो तुम
दिन पर दिन और भी दिलचस्प होते जाते हो तुम।
66. दिल मेरा एक सपनों की पुस्तक सा है,
जिसका हर पन्ना तुझे पाने की अभिलाषा में लिखा है।
Also read: heart touching shayari in english
67. ऐ चाँद तेरे इश्क़ के सदके,
किसके लिए तू सोता नहीं रात भर।

68. इस शख्स की खुशी तेरी आस की है,
इस दिल में आज भी उम्मीद मेरे दीदार की है।
69. प्यार करोगे तो जुदा होने की शक्ति भी रखना,
क्योंकि जीवन में भाग्य के साथ सौदे नहीं होते।
70. स्वांग का प्यार ही ज़्यादा बजता है,
वरना सच्ची आशिकी तो इशारो में सिमट जाती है।
71. आशिकी मेरी मुकम्मल कर जाना,
इतना सा मुझपर उपकार कर जाना।
72. फना हो कर या बेपनाह महुब्बत करूँ,
बता कैसी आशिकी पसन्द है, तुझे वैसी मोहब्बत करूँ।
Attitude alone shayari in hindi
73. तेरी मुलाकात के काबिल कहाँ मेरी नज़र है,
वो तो तेरी मेहरबानी है जो तेरा ध्यान इधर है।
74. चिलम को पता है चिंगारियों से महुब्बत का अंजाम,
दिल में धुआं और दामन में बस राख रह जाती है।
75. मैंने यूं ही पूछा था क्यों आई हो इस धरती पर
वह मुस्कुरा कर बोली आपके लिए।
76. तुझसे मिलने की मैंने मुराद रखी
हिसाब में, खुदा के पास अपनी जन्नत रखी।
Also Read: Love shayari in English
77. रूह को मेरी, पाने के लिए, एक लब्ज़ ही काफी है
कह दे इतना कि तेरे साथ जीना कुछ अभी बाकी है।
78. ज़बरदस्त इश्क़ का एक ही उसूल है,
मिले या न मिले तू हर बार कुबूल है।
79. तेरी मोहब्बत में दुनिया के सारे रिश्ते अच्छे लगते हैं
जबसे तुझको चाहा है सारे ख्वाब सच्चे लगते हैं।
80. कुछ पल खुश रहते हैं बदन से प्यार करने वाले,
पर जुनून से आशिकी करने वालों को बहुत तड़पता देखा है।
81. बैर है या प्रेम फर्क नहीं पड़ता,
बस नाम लो मेरा, तो अच्छा लगता है।
Alone shayari in hindi text
82. हर पल ढूंढता हूं जब से तुझे लिखने लगा हूँ,
कोई ठीक ही कहता था लिखने से देर तक याद रहता है।
83. बिना कामयाबी के ही आशिकी सच्ची होती है,
उसके बाद महुब्बत नहीं बचती।
84. मेरी इश्क़ की सच्चाई तो देख,
मैं तेरे नाम वालो से भी
सम्मान से पेश आता हूँ।
85. खुशबू से सम जाएगा आपके दिल का हर हिस्सा,
एक बार इस गुलाब को ज़रा छूकर तो देखिए।
86. अगर दो लोग लड़कर भी साथ रहें,
तो उसे गुस्सा नहीं प्यार कहते हैं, पगली।
Also Read: Kahani ajooba
87. बेशक तुझे गुस्सा करने का हक है मुझ पर,
पर नाराजगी में यह मत भूलना कि
मैं प्यार भी तुझे पूरे हक से करता हूँ।
88. किस्मत वालों को मिलती है जगह किसी के दिल में,
यूँ हर व्यक्ति को जन्नत का पता नहीं मिलता।
89. अपने दिल से कहदो किसी और से प्यार की न सोचे,
एक मैं ही काफी हूं सारी उम्र चाहने के लिए।
90. कहाँ ढूंढोगे तुम मेरे जैसा इंसान,
जो तुमसे जुदा होकर भी बेइंतेहा मोहब्बत करे।
Alone shayari in hindi with Emoji
91. तुम्हें भूल जाऊं 😑, कैसी बात करते हो,
सूरत तो सूरत है, तुम तो नाम से भी प्यारे 🥰 लगते हो।
92. यह न सोच की इश्क़ 😍 की गुज़ारिश करेंगे हम,
हम तो 👀एक तरफा प्यार भी दिल ❤️ से करते हैं।
93. इतनी शिद्दत से छोड💞 देंगे तुमको कि,
हम आखिरी💨 सांस लें और तुम आज़ाद🕊️ रहना।
94. खुद को बचा रख्खा है तेरे 👻 खातिर,
कोई एक 💀पल देखे भी तो बुरा 😾 लगता है।
95. तेरे मिलने से कुछ ऐसी 🙊 बात हो गई,
कुछ न था मेरे पास 😨, फिर भी जिंदगी से मुलाकात 😻 हो गई।
96. इश्क़ के 🥺 एहसास के लिये इतना 🤭 ही काफ़ी है
हम 😷 तेरे बगैर भी तेरे 💕 ही रहेंगे।
97. महुब्बत 💗 में एक खौफ क्यों पल- पल ⌛ रहता है,
कहीं मेरे सिवा कोई और तो 😶 नहीं उनके दिल 🖤 में।
98. उसकी 👁️ आंखों में पढ़ लिए 💌 वह लफ्ज़ मैंने,
जिन्हें छुपाते वक्त वह गुस्सा 😠 दिखाया करती थी।
99. शुक्र मना 🙇 कि मैंने कभी तुझसे 🤒 मुलाकात नहीं की,
नहीं तो तेरे दिल 💘 को तेरे ही खिलाफ 💬 कर देता।
100. शुक्र मना 🤴 कि मैंने कभी तुझसे 👀 मुलाकात नहीं की,
नहीं तो तेरे 💜 दिल को तेरे ही खिलाफ 👸 कर देता।
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आपने Alone sad shayari in hindi, Alone shayari 2 lines in hindi को पढ़कर बहुत आनन्द लिया होगा।
आज हमने सीखा-
- Leave me alone shayari in hindi
- Shayari on alone in hindi
- Alone life shayari
ऊपर लिखी शायरी के बारे में आपके क्या विचार हैं, उन्हें नीचे comment box में जरुर प्रकट करें। अगर आपका कोई सवाल है तो आप comment कर सकते हैं या email कर सकते हैं। आप हमें twitter, फेसबुक, instagram पर भी follow कर सकते हैं।
साथ ही अगर आपको कोई भी तस्वीर या शायरी गलत लगे, आपको किसी तस्वीर में अपना नाम लिखवाना हो, कोई भी फ़ोटो edit करानी हो, किसी विषय पर अगली शायरी चाहिए या किसी भी तरह की मदद आप निसंदेह हमसे माँग सकते हैं हम उसे बिना किसी संकोच के पूरा करने की कोशिश करेंगे। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक share करें ताकि अन्य लोग इस शायरी का आनंद ले सकें।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूंगी।
धन्यवाद……..।
Alone love shayari और Love alone shayari पढ़ने के लिए शुक्रिया।
FAQ (Frequently Asked Questions)
Alone Shayari boy
1 . किसी को अपना बना लेना हुनर सही,
पर किसी का बन के रहना कमाल होता है।
2. तेरी दुआओ का दस्तूर भी अलग है मेरे खुदा,
इश्क़ उनही को मिलता है जिन्हें उसकी कदर नहीं होती।
3. जब गिरी थी पहली बारिश, तुझे सामने पाया था,
वह भीगा- भीगा चेहरा, मैं कहाँ भूल पाया था।
4. तुझे इश्क़ करते- करते दूर आ गया मैं,
अब तू बता मेरी मंजिल कहां है।
5. इतना मत मुस्कुराना कभी कि नजर लग जाए दुनिया की,
हर आँख मेरी तरह प्रेम की नही होती।
Alone Shayari for girl
1. फिर से ढुंढो, तुम्हारे पास ही होगा
मेरे सीने से दिल आखिर गया कहाँ?
2. अजीब अदा है ए शख्स तेरे दिल की,
नजरें भी उस पर हैं और नाराजगी भी।
3. दिखावे का इश्क़ ज़माने को है मुझे से,
पर यह दिल तो वहीं मानेगा,
जहाँ ज़ज्बातों की कदर होती है।
4. मेरी तो सुनता भी नहीं यह दिल,
पर तेरी बातें तो बिन बुलाए करता है।
5. लगता है मेरी नींद का कहीं चक्कर चल रहा है,
पूरी- पूरी रात गायब रहती है।
Alone boy Shayari in Hindi
1. सच्चा इश्क़ है जेल क़े कैदी की तरह,
उम्र बीत जाए तो भी सज़ा पूरी नहीं होती।
2. लोग चाँद जांचते थे मेरी जेब में,
मैं हर बार तेरी तस्वीर रखना भूल जाता था।
3. मत पूछ मेरा रोज़गार क्या है,
इश्क़ की दुकान चला रहा हूँ
नफरतो के बाज़ार में।
4. सुनो ना, मेरी दो कामनाएं हैं,
पहली यह कि तुम्हें पा लूँ
दूसरी यह कि पहली पूरी हो जाये।
5. सुनो ना, मेरी दो कामनाएं हैं,
पहली यह कि तुम्हें पा लूँ
दूसरी यह कि पहली पूरी हो जाये।
Alone Shayari in Hindi 2 line
1. तेरी तस्वीर का वर्णन करने से भी खौफ लगता है,
कहीं दुनिया जान न जाए कि मैं तुमसे इश्क़ करता हूँ।
2. मैं तुम्हारे जीवन में इतना अमूल्य तो नहीं हूँ,
पर जब भी मेरा नाम सुनोगी तो मुस्कराकर कहोगी मैं इसे जानती हूँ।
3. मैं तुम्हारे जीवन में इतना अमूल्य तो नहीं हूँ,
पर जब भी मेरा नाम सुनोगी तो मुस्कराकर कहोगी मैं इसे जानती हूँ।
4. बात प्यार की थी तभी लुटा दी जिंदगी उसपर,
जिस्म से प्यार होता तो उससे भी हसीन चेहरे बिकते हैं बाजार में।
5. तुझ पर तो मैं जान भी कुर्बान करूं
पर तू मुझ जैसी इबादत तो कर।
Good Night Alone Shayari in Hindi
1. इस नाज़ुक दिल मे किसी के लिये इतना प्यार है,
रात को जब तक आंखें गीली न हों, नींद नहीं आती।
2. अगर तुझे पाने की सिर्फ चाहत होती तो,
दुआ में तेरी खुशी नहीं तुझे मांगता।
3. इश्क़ की हमारी दो ही बातें अधूरी रही,
एक मैं बता नहीं पाई दूसरी तूम समझ न सके।
4. दिल में रहने की रुखसत नहीं मांगी जाती,
इसपर तो कब्ज़ा किया जाता है।
5. जब भी हाल पूँछता हूँ ठीक ही बताती है,
लगता है प्यार छोड़ दिया तूने।

I am a 3rd year student, doing graduation in BA Eco Hons from Patiala. I hope you like my content, don’t forget to share it with your friends.