नमस्कार दोस्तों, Social Shayari पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊंगी Kiss day shayari, Kiss day shayari in hindi
अगर आपको लेख पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करें। अब जानते हैं Kiss day shayari
Table of Contents
Kiss day shayari
1.तुम अपनी ज़ुल्फ़ रुक कर सवारते हुए
मार डाला श्रृंगार करते हुए
चूमने को गलत न मने आप
प्यार होता है प्यार करते हुए
2.में तुम्हरी हर एक याद में दुनिया भुला दूंगा
जो सजा तुम डौगी उसे में दिल से लगा लूंगा
तुमसे सिर्फ चाहत है एक kiss की
एक बार हाँ कहो. तुम्हें दुनिया से चुरा लूँगा
Happy Kiss Day
3.मेरी लबो की तुम्हरे लबो से बात हो जाने दो,
तरस जो बरसों एक हो जाने दे,
तुम्हरे साथ साथ हर एक रंगत उड़ा लू,
आशिक को आज थोड़ा बदनाम होने दे।
4.आज मुझे करीब से छू लेने दो इन नाज़ुक होंठों को
कुछ और नहीं हैं जाम हैं ये
जैसे तैसे तो इस कुदरत ने हमको बक्शा है
वो सबसे हंसीं ईनाम हैं ये
5.तूने मुझे छौं कर मेरे होंठों को इस तरह मदहोश कर दिया है
जान अब तेरे उस दिन पर मेने मेरे होठों का निशाँ देखना है
Happy Kiss Day
होठों पर किस करने वाली शायरी

6.अब तेरे होंठों को अपने होंठो से लगाना चाहता हैं
तुझे अपनी इन बाँहों में हमेशा के लिए छुपाना चाहते है,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज तुझे हम दिल से अपना बनाना चाहते है।
7.वो दिन भी कैसे दिन थे जब
लोग हमें दीवानों की तरह किस किया करते थे
लेकिन मेरी किस्मत बोहत बुरी थी
क्युकी उस समय मेरे अंदर बचपना हुआ करता था
Also Read: Teddy day shayari
8.बस अब तो सिर्फ आपकी ही यादों में तनहा बैठे रहते है
अपने लबों की हसीं, खो बैठे है
आपकी इस रोशन दुनिया में कभी अँधेरा न हो
इसलिए खुद का दिल जला बैठे हैं
9.सिर्फ इन लव्ज़ों में क्या ही तारीफ करू में आपकी
आप लफ्जों में कैसे समा पाओगे
जब यह लोग आपके प्यार के बारे में मेरे से पूछेंगे
आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नजर आओगे
Kiss day shayari in hindi
10.काश मेरे यह होंठ तेरे उन सुंदर होठों को छू जाये
देखूं जहां बस तेरा चेहरा नजर आए
हमारा रिश्ता हो जाये कुछ ऐसा
जैसे आज हमारे होंठ जुड़े है वैसे ही हमारे दिल भी जुड़ गए
Also Read: Promise day shayari in hindi
11.न आप कुछ कहना न हम कुछ सुनेंगे
अब आप भी चुप रहना, और हम भी चुप रहेंगे
बस एक दूजे को हम अपनी बाँहों में भरेंगे
फिर एक लंबी वाली मस्त सी किस करेंगे
12.मुझ को तस्लीम क्यूं नहीं करते
मेरी तस्वीर चूमने वाले
इस शर्म से भरी आपकी झुकी पलके
वार्ना हम तो ऐसे थे की आज ही डूब जाते
13.मेरे इन सुंदर होठों को चूम कर वो यूँ अदा से बोली
आज मुझे सच्चाई बता तेरे दिल में इसके अलावा और भी अरमान है या बस
14.अपने यह सजा अपने लबों से सुनाई तो होती
रूठ जाने की वजह बताई तो होती
तुम्हरे लिए में खुद को बेच देता
कभी खरीदने की चाहत जताई तो होती
रोमांटिक किस वाली शायरी
15.मेरे के अंदर एक बोहत अच्छा अफसाना भी है
इसमें प्यार का खज़ाना भी है
इसलिए सिर्फ आपसे एक किस मांगना चाहता हूँ
आप भी एक डैम चुप रहना हम भी एक दम चुप रहेंगे
16.जब तुम्हरी मुझे यूँ याद आती है
तो फिर आंखें बंद कर के तुम्हे miss कर लिया करेंगे
तुमसे मुलाकात तो यूँ हो नहीं पाती
इसलिए ख़यालो में ही किस कर लेते हैं
17.आज मेने जब उसको होंठो को छोमा तो मुझे यह एहसास हुआ
की सिर्फ पानी की ज़रूरत ही नहीं पड़ती प्यास बुझाने के लिए
हैप्पी किस डे
18.मेरा दिल अब सिर्फ तुझे चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता है,
इसके अंदर अब ऐसी इश्क़ की आग लग्ग चुकी है.
की बस अब सिर्फ तेरे होंठों को ही चूमने का दिल चाहता
Kiss day shayari in english
19.मेरे तो ज़हन में कुछ नहीं है , मेरी तो बस शकल में वेहम है
रौशनी होगी अगर साए नजर आने लगे
में बस देखना चाहता था तो बस वो आँखों से ओझल हो गयी
जब तुझे चूमना चाहा तो मेरे होंठ तुझे देख कर कम्पनी लगे
Also Read: Rose day shayari
20.हमारा बस यही मश्वरा है हर किसी से
कि नफरत बेच कर लाएं मोहब्बत
मुझे बस उनके हाथो को चूमना है
वो लोग तो बोहत खुश है जिन लोगो को मोहब्बत मिली है
21.अगर बात की जाये किस की तो उसकी कोई भाषा नहीं होती
Kiss की कोई ज़ात नहीं होती
आज कर लो मुझे Kiss..
क्युकी तुम्हे करता रहता हूँ में बोहत ज़्यादा मिस
Happy Kiss Day
किश मैसेज
22.साद से ज़्यादा करीब आने की मेरा दिल कोशिश करता है
मेरे होंठ तेरे होंठ से छू जाये ऐसा जी करता है
बस इस बेताब दिल की धड़कन तुम ही हो
तुम्हें अपना बनाने को जी करता हैं
किस लेने के लिए शायरी
23.मेरी ऑंखें कहा थी इतनी शराबी पहले
चेहरा था कहाँ इतना किताबी पहले
यह आईना दिखाए अब किसके बाद
क्या होंठ थे इतने ही गुलाबी पहले
24.वो बरसो से मेरे से बोहत दूर था लेकिन
नजर से दूर वो सूरत कहाँ थी
मुझे तो बस उसके लहजे को चूमना था
सिवा उस के कोई हाजत कहाँ थी
लव शायरी
25.आज बरसात के मौसम में मुझे तेरे साथ नहाना है
सपना ये मेरा कितना सुहाना है
जितनी भी बारिश की बूँदें गिरे तेरे होठों पे
उन्हें अपने होंठों से उठाना है
26.मेने बस एक बार चूमा था अपने मेहबूब के होंठों को
बस एक बार चूमा था मेने मेरी मेहबूब के होंठों को
27.हमे बस एक किस की ज़रुरत है
अगर तुमसे कुछ और मांगे तो गुनेहगार है हम
Happy kiss day shayari
28.वही जो पहला किस था जो हमने एक दूजे को करा
वो किस हमारे प्यार की शुरुआत थी
हमारा प्यार बस इसी तरह कायम रहेगा
बस तुम उसी शिद्दत के साथ मुझे किस करते
Happy Kiss Day…
28.एक शाम को अँधेरे में जलाये रखना
सुबह होने को है माहौल बनाये रखना
कोण जानता है वो किस गली से गुज़रता है
हर गली को फूलों से सजाये रखना
Also Read: 2 line love shayari
29.कभी भी मुझसे दूर ना जाना तुम,
मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा,
अगर अब तुम मेरे से दूर गयी तो,
तेरी यादों को ही किस करूंगा।
30.अब मौसम आज्ञा है प्यार का थोड़ा प्यार अब मुझे भी करने दो
अगर मेरे से मोहब्बत करते हो तो मेरे को बाँहों में भर लो
चलो मेरे साथ मेरी सपनो की दुनिया में घूम लो
रोज़ तुम्हे में किस करता हूँ आज मुझे तुम चूम लो
चुम्मा शायरी

31.लड़की लड़के को किस करते हुए
तो लड़के के गाल पे लिपस्टिक लग जाती है
फिर लड़का लड़की से कहता है क्या किया
लड़की: अगर कुछ अच्छा करने से
अगर अब दाग अलगते है तो दाग अच्छे है
32.मेने आज उनका गुरूर भी इस कदर तोड़ दिया,
आँखों को चूमने के बाद छोड़ दिया
33.सबसे ज़्यादा तेरे पास आने का जी करता है
तेरे होंठों को अपने होंठों से जी जाने को जी करता है
तुम मेरे हो और सिर्फ मेरे बेताब दिल की ढकन
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है
हैप्पी किस डे
Romantic kiss day shayari
34.ऐसे बात बताने का बहाना कर के,
मैंने चूमा था उसके गालों को,
अब वो मुझसे रोज़ ज़िद करती है ,
की मुझे वो बात बतायो।
35.किस की कोई भी भाषा नहीं होती ,
किस करने की कोई जात नहीं होती,
आज करते रो मुझे जितना मर्ज़ी किस,
क्युकी तुझे कर रहा हूँ में बोहत ज़्यादा मिस
Also Read: Love shayari in Punjabi
36.मुझे तुमसे मोहब्बत भी है और तुमसे बोहत ज़्यादा चाहत भी है
थोड़ी मुस्कुराहट थोड़ी शरारत भी है
ये दिल चाहता है आपसे एक किस मांगना
और आज तो दिन ही किस करने का है तो मुझे तो आज इजाज़त भी है
Happy Kiss Day
रोमांटिक वाली शायरी
37.इन गीले होंठो से में यह जाम पीना चाहता हूँ,
बस दो पल तेरी बाहों में खुशी से जीना चाहता हूँ,
मुझे अपना बना ले जैसे की तेरा आशिक़ हूँ,
में तो बस अब तेरा ही होकर रहना चाहता हूँ
38.जब मेने उनके होंठो को देखा तब मेरे ज़हन में एक बात उठी,
वो हर लव्ज़ कितना नहसीला होगा जो हर बार इनसे होकर गुज़रता है
39.में हर रोज़ तुझे करूँ
हर रोज़ तुझे Yaad करूँ
हर रोज़ तुझे Miss करूँ
और आज के दिन में तुझे किस करू
Also Read: Sad love shayari in English
40.तुम एक डैम हसीं हो, गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
तुम्हे अपने होंठों से लगाकर पी जोऑन तुम्हे,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो।
41.आज अपने होंठों को में चूमना चाहता हूँ तेरे होंठों से
अपनी निगाहो से न बदल तू अपनी निगाहो से
में खोना चाहता हूँ तेरे में तू मुझे खोजना
मत जगा तू अपनी बातों से बार बार
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
42.सुना है तुम मेरी हर बात का सपना लेती हो,
कभी आज़मायेंगे तुम्हरे होंठों को चूम कर
43.में तो बस तुझसे एक ही अरमान मांगता हूँ
तुझसे अपनी जान मांगता हूँ
मोबाइल ऑफ कर के सो जाओगे तुम इसलिए
एक गुड नाईट किस मांगता हूँ
44.हम कितना ज़्यादा मिस करते है आपको
आप भी हमें थोड़ा मिस तो करो
हम बस ऐसे ही kiss करते रहेंगे तुम्हे साथ
आप भी हमे एक किस तो करो
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आपने Kiss day shayari, Kiss day shayari in hindi को पढ़कर बहुत आनन्द लिया होगा।
आज हमने सीखा-
- Kiss day shayari
- Kiss day shayari in hindi
- Kiss day shayari in english
- Happy kiss day shayari
- Romantic shayari day shayari
ऊपर लिखी शायरी के बारे में आपके क्या विचार हैं, उन्हें नीचे comment box में जरुर प्रकट करें। अगर आपका कोई सवाल है तो आप comment कर सकते हैं या email कर सकते हैं। आप हमें twitter, फेसबुक, instagram पर भी follow कर सकते हैं। साथ ही अगर आपको कोई भी तस्वीर या शायरी गलत लगे, आपको किसी तस्वीर में अपना नाम लिखवाना हो, कोई भी फ़ोटो edit करानी हो, किसी विषय पर अगली शायरी चाहिए या किसी भी तरह की मदद आप निसंदेह हमसे माँग सकते हैं हम उसे बिना किसी संकोच के पूरा करने की कोशिश करेंगे।
इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक share करें ताकि अन्य लोग इस शायरी का आनंद ले सकें। मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूंगी।
धन्यवाद……..।
Kiss day shayari और Kiss day shayari in hindi पढ़ने के लिए शुक्रिया
FAQ (Frequently Asked Questions)
Kiss day shayari
1.तुम अपनी ज़ुल्फ़ रुक कर सवारते हुए
मार डाला श्रृंगार करते हुए
चूमने को गलत न मने आप
प्यार होता है प्यार करते हुए
2.में तुम्हरी हर एक याद में दुनिया भुला दूंगा
जो सजा तुम डौगी उसे में दिल से लगा लूंगा
तुमसे सिर्फ चाहत है एक kiss की
एक बार हाँ कहो. तुम्हें दुनिया से चुरा लूँगा
Happy Kiss Day
3.मेरी लबो की तुम्हरे लबो से बात हो जाने दो,
तरस जो बरसों एक हो जाने दे,
तुम्हरे साथ साथ हर एक रंगत उड़ा लू,
आशिक को आज थोड़ा बदनाम होने दे।
4.आज मुझे करीब से छू लेने दो इन नाज़ुक होंठों को
कुछ और नहीं हैं जाम हैं ये
जैसे तैसे तो इस कुदरत ने हमको बक्शा है
वो सबसे हंसीं ईनाम हैं ये
5.तूने मुझे छौं कर मेरे होंठों को इस तरह मदहोश कर दिया है
जान अब तेरे उस दिन पर मेने मेरे होठों का निशाँ देखना है
Happy Kiss Day
Kiss day shayari in hindi
1.काश मेरे यह होंठ तेरे उन सुंदर होठों को छू जाये
देखूं जहां बस तेरा चेहरा नजर आए
हमारा रिश्ता हो जाये कुछ ऐसा
जैसे आज हमारे होंठ जुड़े है वैसे ही हमारे दिल भी जुड़ गए
2.न आप कुछ कहना न हम कुछ सुनेंगे
अब आप भी चुप रहना, और हम भी चुप रहेंगे
बस एक दूजे को हम अपनी बाँहों में भरेंगे
फिर एक लंबी वाली मस्त सी किस करेंगे
3.मुझ को तस्लीम क्यूं नहीं करते
मेरी तस्वीर चूमने वाले
इस शर्म से भरी आपकी झुकी पलके
वार्ना हम तो ऐसे थे की आज ही डूब जाते
Kiss day shayari in english
1.मेरे तो ज़हन में कुछ नहीं है , मेरी तो बस शकल में वेहम है
रौशनी होगी अगर साए नजर आने लगे
में बस देखना चाहता था तो बस वो आँखों से ओझल हो गयी
जब तुझे चूमना चाहा तो मेरे होंठ तुझे देख कर कम्पनी लगे
2.हमारा बस यही मश्वरा है हर किसी से
कि नफरत बेच कर लाएं मोहब्बत
मुझे बस उनके हाथो को चूमना है
वो लोग तो बोहत खुश है जिन लोगो को मोहब्बत मिली है
3.अगर बात की जाये किस की तो उसकी कोई भाषा नहीं होती
Kiss की कोई ज़ात नहीं होती
आज कर लो मुझे Kiss..
क्युकी तुम्हे करता रहता हूँ में बोहत ज़्यादा मिस
Happy Kiss Day
Happy kiss day shayari
1.वही जो पहला किस था जो हमने एक दूजे को करा
वो किस हमारे प्यार की शुरुआत थी
हमारा प्यार बस इसी तरह कायम रहेगा
बस तुम उसी शिद्दत के साथ मुझे किस करते
Happy Kiss Day…
2.एक शाम को अँधेरे में जलाये रखना
सुबह होने को है माहौल बनाये रखना
कोण जानता है वो किस गली से गुज़रता है
हर गली को फूलों से सजाये रखना
Romantic kiss day shayari
1.ऐसे बात बताने का बहाना कर के,
मैंने चूमा था उसके गालों को,
अब वो मुझसे रोज़ ज़िद करती है ,
की मुझे वो बात बतायो।
2.किस की कोई भी भाषा नहीं होती ,
किस करने की कोई जात नहीं होती,
आज करते रो मुझे जितना मर्ज़ी किस,
क्युकी तुझे कर रहा हूँ में बोहत ज़्यादा मिस

I am a 3rd year student, doing graduation in BA Eco Hons from Patiala. I hope you like my content, don’t forget to share it with your friends.