Hug day shayari in hindi

नमस्कार दोस्तों, Social Shayari पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊंगी Hug day shayari in hindi, Happy hug day shayari in hindi।

अगर आपको लेख पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करें। अब जानते हैं Hug day ki shayari। 

Hug day shayari in hindi

1. क्या वजह है तेरे तन के गर्म होने का मालिक
मजनुओं में कौन जलता था गले किस के लगा  

2. सुनो ज़रा…Hug day पर अपने आशिक से 
कसकर उसका सूरत-ए-हाल पूछा जाता है
हाँ तो फिर सनम कब आ रहे हो हमारा हाल चाल पूछने
Wish U Happy 🥰Hug Day  

3. एक पल मुझे सीने से लगा  
अपने दिल को इच्छाओं से सजा
कबसे से है पीड़ा यह दूरियं हटाने की
आज है मौका मुझे अपने पास बुला।  

Also Read: Rose day shayari

4. तेरे इश्क़ की प्यास थी तो हाथ फैलाये थे मैंने
वरना दुआ तो हम अपनी ज़िंदगी की भी नहीं मांगते
Happy 🥰Hug Day  

5. एक बार था किसी ने गले लगाया
न मुझे अपना ख्याल न सोचा कहाँ मेरा साया  
तुम्हारी तन्हाई ने मुझे बहुत गम दिलाया
आज मेरे जिस्म से मिलजा, तुझसे मिलने मैं हूँ आया

Happy hug day shayari in hindi

6. एक बार मेरे दिल को छूकर तो देख
इस धड़कन को एक पल सुनकर तो देख 
लौटने का इरादा बना न पाएगी 
एक बार गले लगके दो देख
Happy hug day

Also Read: 100 latest Emotional sad shayari 

7. दीवाना कर दिया उसने, एक बार देखकर
मैं कर न सका कुछ उसे बार- बार देखकर
Happy 🥰Hug Day  

8. ओस की बूंदे पत्तों को भिगा रही हैं,
ठंडी लहरे भीगी हवा ला रही हैं,
एक बार मुझको छूकर लग जाओ
इस ठंड को गर्म कर जाओ
Hug day, Love

9. तुम गले मिले मुझसे तो यूं लगा
जैसे मुझे जीना आगया, जैसे एक जादू छा गया
Happy 🥰Hug Day  

10. अगर Relationship में एक दूजे को टाइम दोगे
तो वह खत्म नहीं होगे
Happy 🥰Hug Day

happy hug day shayari in hindi

11. गले लगाकर पूछ मुझसे जन्नत कहाँ है
मैं तड़प रहा हूँ कबसे तुझको बताने को
मैं तड़प रहा हूँ कबसे तुझे जताने को।
Happy hug day

12. हर रोज़ गले लग कर कहती हैं यह हवाएं 
ठहर जाओ ज़रा रखती हैं यह हवाए
तेरे जिस्म को छूकर आती है यह हवा
हवाओं का है इशारा कि हम वापस चले आएं  

Also Read: Love shayari in English

13. लग जा गले क्या जाने यह हसीन रात हो न हो
शायद फिर इस उदय में मुलाकात हो न हो
Wish you Happy 🥰Hug Day  

14. गले मिल न सका उस दिन वक्त ऐसा था
हरा-भरें बदन पर दरख़्त ऐसा था  
आज मुझे पूरी करनी है यह ख्वाहिश।

Hug day ki shayari

15. कास एक सुबह ऐसी आये,
हम तेरे बदन में समा जाएँ,
एक मैं हूँ और बस एक तुम,
और दुनिया सारी वही ठहर जाए।

17. मैं डगमगाया तो मुझे गले लगाने लगे
गुनाहगार भी मेरी हँसी उड़ाने लगे 
Happy hug day

18. बदन के बीच अब दूरी न आये,
सीने से लगालो कोइ इच्छा अधूरी न जाए
एक ही इनायत एक ही आशा,
बदन की छाओं में तेरे, सारा जीवन गुजर जायें। 

hug day shayari in hindi

19. जहां भी हो मेरे हो
जो भी हो मेरे हो
तुम ही सबसे मेरे हो
Perfect हो, बस मेरे हो

20.Aaj hai hug day, baahon mein aao lelo pyaar
Inhe yaad karke, yeh din manaye

21.Baahon mein lelo ab, apne pyaar ke saath
Aaj hai hug day, yeh din manaye

22.Pyaar bhari baahon mein, aaj yeh din hai khaas
Aaj hai hug day, baahon mein aao lelo pyaar

Hag shayari

20. मन ही मन करती हूँ बातें,
दिल की हर एक बातें कह जाती हूँ,
एक बार ले लो बाहों मे अब तो सजना,
यही हर बार कहते-कहते रुक जाती हूँ ।  

21. बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बाहो में सारा जहां भूलाते हों।  

22. कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार।  

23. तुम्हारी बांहों में हमें,
जन्नत मिल गई सारी,
खुदा से बोलू की अपनी,
जन्नत अपने पास ही रख।  

24. देखा हैं जब से तुमको मेरा दिल नहीं हैं बस में,
जी चाहे आज तोड़ दु दुनिया की सारी रश्में,
तेरा हाथ चाहता हूँ तेरा साथ चाहता हूँ,
बाहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।  

25. मुझे बाहों में बिखर जाने दो,
अपनी साँसो में महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांस रुकती है,
अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो।  

26. बांहों मे चले आओ सनम,
हमसे सनम क्या पर्दा,
यह आज का नहीं मिलन,
यह संग है उम्र भर का।  

27. हम को हमी से चुरा लो,
दिल में कहीं तुम छुपा लो,
हम अकेले न हो जाये दूर तुमसे,
न हो जाये पास आओ गले से लगा लो।  

28. कि तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और मैं खो जाऊ।  

29. इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
इतना ना छुपाओ तेरे प्यार को,
आग दोनो तरफ़ लगी हैं,
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में।  

30. दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है।  

31. कर दे नजरे कर्म मुझ पर,
मैं तुझपे एतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा कि,
दीवानगी कि हद को पार कर दूँ।  

32. अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो,
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचौन है कबसे इस प्यार के लिए,
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।  

33. सूरत तो दिखाते हैं गले से नहीं मिलते
आँखों की तो सुन लेते हैं दिल की नहीं सुनते  

34. एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आ कर गले लगा ले, इजाज़त के बगैर  

35. कोई कहे इससे जादू की झप्पी 
कोई कहे इसे प्यार 
मौका खूबसूरत है 
आ गले लग जा मेरे यार !!  

36. इधर आ रक़ीब मेरे मैं तुझे गले लगा लूँ
मिरा इश्क़ बे-मज़ा था तिरी दुश्मनी से पहले  

37. नाराजगी कितनी भी हो तुमसे पर तुम्हें,
छोड़ने का खयाल आज तक नहीं आया  

38. मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला  

39. मोहब्बत में बच्चो की तरह
होना चाहिए
जो मेरा है तो मेरा ही है
किसी और को क्यूँ दूँ  

40. क़त्ल की सुन के ख़बर ईद मनाई मैं ने
आज जिस से मुझे मिलना था गले मिल आया  

41. हर वक्त तेरी जरुरत एक सी नहीं होती,
कभी तुझे सीने से लगाने को जी चाहता है,
और कभी सीने से लग जाने को।  

42. बाँहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे हैं 
जाने क्या बोले मन 
डोले सुनके बदन धड़कन बनी ज़ुबाँ   

43. मैं चाहता हूँ कि तुम ही मुझे इजाज़त दो
तुम्हारी तरह से कोई गले लगाए मुझे  

44. हम अपनी रूह तेरे जिस्म में छोड़ आये है
तुझे गले से लगाना तो एक बहाना था  

45. एक प्यारा दोस्त एक तकिया की तरह होता है,
जब आप थके हुए होते हैं तो आप उस पर सोते हैं,
जब आप दुखी होते हैं तो आप उस पर आँसू गिराते हैं,
जब आप गुस्से में होते हैं तो आप उसे घूंसा मारते हैं,
और जब आप खुश होते हैं तो आप उसे गले लगा लेते हैं।  

46. मेरी जिंदगी मेरी
जान हो तुम
मेरे सुकून का दूसरा
नाम हो तुम  

47. आओ गले मिल कर ये देखें
अब हम में कितनी दूरी है  

48. बहके-बहके ही अंदाज–ए–बया होते हैं,
आप बाहों में होते हैं तो,
होश कहां होते हैं।  

49. ले चल कही दूर मुझे को,
तेरे सिवा जहां कोई ना हो,
बाहों में सुला लेना मुझको फिर चाहे,
कोई सवेरा ना हो।  

50. जो तीर आया गले मिल के दिल से लौट गया
वो अपने फ़न में मैं अपने हुनर में तन्हा था  

51. जिंदगी बहुत खूबसूरत है
अगर साथ निभाने वाला
मतलबी ना हो तो।  

52. हम अपनी रुह तो तेरे जिस्म,
में ही छोड़ आए थे,
तुझे गले से लगाना तो,
महज एक बहाना था।  

53. हज़ार तर्क-ए-वफ़ा का ख़याल हो लेकिन
जो रू-ब-रू हों तो बढ़ कर गले लगा लेना  

54. जानते हैं हम
मोहब्बत-आजमाई हो चुकी
आओ लग जाओ गले
बस अब लड़ाई हो चुकी


Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आपने Happy hug day shayari in hindi, Hug day ki shayari को पढ़कर बहुत आनन्द लिया होगा।

आज हमने सीखा-

  1. Hag shayari
  2. Happy hug day hindi shayari
  3. Happy hug day shayari
  4. Hug day special shayari

ऊपर लिखी शायरी के बारे में आपके क्या विचार हैं, उन्हें नीचे comment box में जरुर प्रकट करें। अगर आपका कोई सवाल है तो आप comment कर सकते हैं या email कर सकते हैं। आप हमें twitter, फेसबुक, instagram पर भी follow कर सकते हैं।

साथ ही अगर आपको कोई भी तस्वीर या शायरी गलत लगे, आपको किसी तस्वीर में अपना नाम लिखवाना हो, कोई भी फ़ोटो edit करानी हो, किसी विषय पर अगली शायरी चाहिए या किसी भी तरह की मदद आप निसंदेह हमसे माँग सकते हैं हम उसे बिना किसी संकोच के पूरा करने की कोशिश करेंगे।  इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक share करें ताकि अन्य लोग इस शायरी का आनंद ले सकें।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूंगी। 

धन्यवाद.. ।

Hug day par shayari in hindi और Hug day shayari in hindi for girlfriend पढ़ने के लिए शुक्रिया।


FAQ (Frequently asked Questions)

गले लगाने पर शायरी

1. क्या वजह है तेरे तन के गर्म होने का मालिक
मजनुओं में कौन जलता था गले किस के लगा  

2. सुनो ज़रा…Hug day पर अपने आशिक से 
कसकर उसका सूरत-ए-हाल पूछा जाता है
हाँ तो फिर सनम कब आ रहे हो हमारा हाल चाल पूछने
Wish U Happy 🥰Hug Day  

3. एक पल मुझे सीने से लगा  
अपने दिल को इच्छाओं से सजा
कबसे से है पीड़ा यह दूरियं हटाने की
आज है मौका मुझे अपने पास बुला।

Happy hug day

1. तेरे इश्क़ की प्यास थी तो हाथ फैलाये थे मैंने
वरना दुआ तो हम अपनी ज़िंदगी की भी नहीं मांगते
Happy 🥰Hug Day  

2. एक बार था किसी ने गले लगाया
न मुझे अपना ख्याल न सोचा कहाँ मेरा साया  
तुम्हारी तन्हाई ने मुझे बहुत गम दिलाया
आज मेरे जिस्म से मिलजा, तुझसे मिलने मैं हूँ आया

3. एक बार मेरे दिल को छूकर तो देख
इस धड़कन को एक पल सुनकर तो देख 
लौटने का इरादा बना न पाएगी 
एक बार गले लगके दो देख
Happy hug day

Love shayari

1. दीवाना कर दिया उसने, एक बार देखकर
मैं कर न सका कुछ उसे बार- बार देखकर
Happy 🥰Hug Day  

2. ओस की बूंदे पत्तों को भिगा रही हैं,
ठंडी लहरे भीगी हवा ला रही हैं,
एक बार मुझको छूकर लग जाओ
इस ठंड को गर्म कर जाओ
Hug day, Love

3. तुम गले मिले मुझसे तो यूं लगा
जैसे मुझे जीना आगया, जैसे एक जादू छा गया
Happy 🥰Hug Day

Hug day

1. अगर Relationship में एक दूजे को टाइम दोगे
तो वह खत्म नहीं होगे
Happy 🥰Hug Day

2. गले लगाकर पूछ मुझसे जन्नत कहाँ है
मैं तड़प रहा हूँ कबसे तुझको बताने को
मैं तड़प रहा हूँ कबसे तुझे जताने को।
Happy hug day

3. हर रोज़ गले लग कर कहती हैं यह हवाएं 
ठहर जाओ ज़रा रखती हैं यह हवाए
तेरे जिस्म को छूकर आती है यह हवा
हवाओं का है इशारा कि हम वापस चले आएं

Hug status

1. लग जा गले क्या जाने यह हसीन रात हो न हो
शायद फिर इस उदय में मुलाकात हो न हो
Wish you Happy 🥰Hug Day  

2. गले मिल न सका उस दिन वक्त ऐसा था
हरा-भरें बदन पर दरख़्त ऐसा था  
आज मुझे पूरी करनी है यह ख्वाहिश।

3. कास एक सुबह ऐसी आये,
हम तेरे बदन में समा जाएँ,
एक मैं हूँ और बस एक तुम,
और दुनिया सारी वही ठहर जाए।

Leave a Comment