सिर्फ़ मेरी ही नज़रे हो हमेशा उनपे, कोई और आँखें उनका दीदार ना करे, मेरी मुहब्बत की हो शिद्दत इतनी गहरी, के भूल से भी वो किसी और से इश्क़ ना करे
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं, साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं, दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन, धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा, मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही, तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा
दिल ये मेरे तुमसे प्यार करना चाहता हैं, अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता हैं, देखा है जब से तुम्हे मैंने ऐ सनम सिर्फ़ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं
साँस थम जाती हे पर जान नही जाती, दर्द होता हे पर आवाज़ नही आती, अजीब लोग हे इस ज़माने मे, कोई भूल नही पता ओर किसी को याद नही आती!
लो माफ़ कर दिया तुम्हे हमने पर वादा करो फिर न रुलाउगी हमे आखिर माफ़ कैसे न करता तुम्हे ⁉️ तुम ही तो हो जो समझती हो हमे
तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं, करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं, बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना, हमारी शरारत से कही रूठ न जाना तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना.
कर दे नज़रे करम मुझ पर, मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ, दीवाना हूँ तेरा ऐसा, कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ
उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती हैं, उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती हैं, आएगी आज भी वो सपने मैं यारो, बस यही उम्मीद हमें रोज़ सुला देती हैं