1. जो हर आंसू मेरी आँखों से गिरता है वो मेरे प्यार की निशानी है जो तू समझे तो मोती है, ना समझे तो पानी है!!
2. आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है जो अब मेरे दिल में समा गयी है वो शकल बस आपकी ही है कभी भूलकर भी हमसे दूर जान नहीं इस ज़िन्दगी के हर सफर पे हमे आपकी ज़रूरत है 1st वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो
3. यह जो मेरा दिल है वो सिर्फ तुमसे ही प्यार कारण चाहता है अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता हैं, मेरे सनम जबसे मेने तुम्हे देखा है सिर्फ तुम्हरे साथ रहने को दिल चाहता है
4. जब पहली मुलाकात हुई थी हमारी वो ज़िन्दगी में बोहत खुशियां लायी थी हमने तो उन नींदों के सपनो में अपनी प्यार की दुनिया बनाई थी
5. अब तो हर शाम और हर सुबह मुझे ख्याल रहता है सिर्फ तेरा कुछ ऐसे ही मुझे मिला है इस जीवन में साथ तेरा कोई शिकायत है मुझे उस खुदा से सिर्फ तुझे अपनी ज़िन्दगी में पाकर दमन भर गया है खुशियों से मेरा
6.यह जो होंठ कह नहीं पा रहे है फ़साना इस दिल का शायद नजर से वो बात हो जाए बस इसी उम्मीद में करते रहते है इंतज़ार रात का कि शायद सपने में मुलाक़ात हो जाए हैप्पी वैलेंटाइन डे
7. जिधर देखु तेरी तस्वीर नज़र आती है, मुझे तेरी इस सूरत में अपनी ज़िन्दगी नज़र आती है
8. ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की क्या तू आज भी करता है गुरूर खुद पे इतना सच बताऊँ तो तू आज भी सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की
9. गुलाब सी महकती रहे जिंदगी तुम्हारी, यही शुभकामनाएं हैं तुम्हारे लिए हमारी। गम के बादल हटे मिले खुशियां तुम्हें, वैलेंटाइन डे की यही शुभकामना है हमारी।।
10. में कुछ भी सोचु हर वक़्त बस तेरा ही ख्याल आता रहता है कब तक छुपता रहूंगा में अपने दिल की बात तेरी हर इन अदाओं में मेरा जी आजाता है