शतरंज में वजीर और जिंदगी में जमीर अगर मर जाए तो खेल खत्म समझिए

यूं ही नहीं मिलतीराही को मंजिल एक जुनून सा दिल में जगाना होता है, पूछा चिड़िया से- कैसे बना आशियाना बोली-भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार तिनका तिनका उठाना पड़ता है.

सारी दुनिया कहती है हार मान लो लेकिन दिल धीरे से कहता है, एक बार और कोशिश कर तू शुरू कर सकता है!..

सफलता हमारा परिचय दुनिया से करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है

निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़े क्योंकि... लक्ष्य मिलते ही मरने वालों की राय बदल जाती है!!.

जीवन में आगे बढ़ने के लिए पहले खुद को अपनी नजरों में उठाइए, दुनिया की नजरों में तो आप स्वयं ही उठ जाएंगे|

जो सिरफिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ा करते हैं

जिंदगी में इतनी तेजी से आगे दोड़ो की लोगों के बुराई के धागे आपके पेरों में आकर ही टूट जाएँ

बारिश की बूंदे भले ही छोटी हो.. लेकिन उनका लगातार बरसना, बडी नदियो का बहाव बन जाता है.. वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी ज़िन्दगी में बडा परिवर्तन ला सकते हैं

जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं, उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं।

जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करो जैसे चांद और सूरज की तुलना किसी से नहीं की जा सकती क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है।

Checkout more shayari from the link below

White Dotted Arrow

Share plz