काश् इंसान भी नोटों की तरह होते, रोशनी की तरफ करके देख लेते की असली है या नकली !!
फुर्सत मिले तो कभी बैठ कर सोचना, तुम भी मेरे अपने हो या सिर्फ हम ही तुम्हारे है !!
काश वो आये और देखकर ये कहे मुझसे, हम मर गये है क्या जो इतने उदास रहते हो
तकलीफ ये नहीं की किस्मत ने मुझे धोखा दिया, मेरा यकीन तुम पर था, किस्मत पर नहीं !!
एक बूँद पानी भी न निकला उन आँखों से हमारे जाने के बाद, तमाम उम्र जिन आँखों को हम झील कहते रहे !!
फुलो पे सबकी नजर है, कांटो से कौन मोहब्बत करेगा, यह दुनिया तुम जैसे अमीरो की है, हम गरीबो से कौन मोहब्बत करेगा !!
तुम मोहब्बत भी मौसम की तरह निभाते हो, कभी बरसते हो तो कभी एक बूंद को तरसाते हो !!
शहर के परिन्दे भी जानते है पता मेरा, बस तुम्हारे ही कदम इस चौखट पर पड़े नहीं !!
शिकायते तो हमे तुम्हारी आँखों के काजल से है, जो हमारे जाने बाद चमकते हुए चहेरे पर दाग लगा देता है !!
ये तो हम भी जानते थे की वक्त के साथ लोग बदल जाते है, पर हमने तो उसे कभी लोगो में गिना ही ना था !!
खुदा करे जिंदगी में ए मकाम आये, तुजे भूलने की दुआ करू और दुआ में तेरा नाम आये !!