अपनों का जो ख्याल रखे, अपनों के प्रति जिसके लिए कभी प्यार कम ना हो, वह होता है पिता

खुशियां हमारी उस समय पर भी करीब थी जब हम गरीब थे क्योंकि हमारे पिता हमारे करीब थे

हर एक लम्हा खुशी का हमारे पास होता है, जब पिता का साया हमारे साथ होता है।

गम की चादर खुद ओढ़ कर जो तुम पर खुशियां लुटा दे यह हुनर तो कोई पापा से सीखे।

अपने ख्वाबों को छुपाकर मेरे हर एक सपने को पूरा करते हैं, वह कभी जताते तो नहीं लेकिन मुझसे प्यार सबसे ज्यादा करते हैं।

जब तुम्हारे पिता का हाथ हमारे सर पर हो तो दुनिया की कोई चीज तुम्हें डरा नहीं सकती

जब जब मुझ को दुनिया ने रुलाया है, तब तब मेरे बाप ने मुझे गोद में उठाया है। जिंदगी की धूप बादल के जैसे है, हमारे घर में पिता ईश्वर के रूप जैसे है।

मेरे पिता की जेब खाली होती है उस समय भी उनको कभी मना करते नहीं देखा, मैंने अपने पिता जितना अमीर कोई इंसान नहीं देखा।

तूफान से लड़ना और किसी के भी आगे नहीं झुकना, बस हंसते हुए अपनी सारी जिंदगी बिताना यही सिखाते हैं पिता।

अगर तिल हो तो वह पिता के जैसा हो हर एक दुख और दर्द सहता है, और बदले में सिर्फ हमें खुशियां देता है।

पिता रोटी है, कपड़ा है, मकान है एक नन्हे से परिंदे का बहुत बड़ा अपमान है, अगर पिता है तो घर के अंदर सुख शांति है, पिता से मां की चूड़ी, बिंदी और सुहाग है, अगर पिता है तो बच्चों के सपने हैं, पिता है तो बाजार के सारे के सारे खिलौने अपने हैं।

अगर पिता है तो घर जन्नत है, और अगर पिता है तो पूरी होती तुम्हारी सब मन्नत है। पिता है तो मेरा हर एक ख्वाब मेरे साथ है, पिता है तो हम ही नवाब हैं।

Checkout more shayari from the link below

White Dotted Arrow

Share plz