शरीफ हैं हम किसी से लड़ते नही पर ज़माना जानता है किसी के बाप से डरते नहीं।
बस एक दिल ही साफ़ है मेरा वरना दिमाग भगवान ने रावण की टक्कर का दे रखा है
लड़का तमीज़ वाला होना चाइए बदतमीज़ तो मेरा दिल भी है
लोग हमारे बारे में क्या सोचते है वक्त मिला तो सोचेंगे
सिंगल भी वो रहते है जो किसी एक की मोहब्बत बन्ने की क्षमता रखते है हज़ारों की नहीं
पागल एक दूसरे के जैसा होना ज़रूरी नहीं होता एक दूसरे के लिए होना ज़रूरी होता है
जो सुधर जाए वो हम नही और हमें कोई सुधार दे इतना किसी में दम नही
तुम एक बार इग्नोर कर के तो देखो वादा है मेरा तुमसे कभी नज़र तक नहीं आयंगे
हम बोलते बोहत कम है लेकन लोगों को ख़ामोश करना अछे से जानते है