तेरी दुआओं का दस्तूर भी बहुत अलग है मेरे मालिक!! मोहब्बत भी सिर्फ उन्हीं लोगों से मिलते हैं जिन लोगों को निभाना नहीं आता!
मुझ जैसा⁉️ कहां ढूंढोगे तुम कोई ऐसा जो सेहले तुम्हारे सारे जुल्म! और तुमसे मोहब्बत भी करें
मेरी जिंदगी में तेरे आने से पहले मेरे पास सब कुछ था जब तेरा हुआ तो बस बर्बाद होकर रह गया
समझाने पर आओ तो खामोशियां भी बोलती है और वह नासमझ अभी तक हमसे बेखबर बैठा है!
मुझे उससे किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं , शायद अब हमारी किस्मत में चाहत नहीं मेरी तकदीर लिखने के बाद खुदा भी मुकर गए, जब मैंने पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि यह मेरे लिखावट नहीं
वह बस एक धागा ही था जिसने अपना सारा जीवन खुद छुपकर मोतियों को दे दिया और यह मोती सारी जिंदगी अपनी तारीफ पर इतराते रहे
ना कोई इंसान किसी से दूर होता है, ना कोई किसी के करीब आता है, प्यार एक ऐसी चीज है जो खुद चलकर आता है, बस यह इंसान इंसान की तकदीर लाता है.
ए आशिक अगर तू चला है तो कुछ अदब भी सीख लेना, इस रिश्ते में तुम हंसते तो साथ हो पर रोना अकेले पड़ता है
मेरी तमाम नींद ही गिरवी है उसके पास जरा सी मोहब्बत उधार ली थी जिससे
मेरी सारी पलके भी गई थी यह सोच कर तू मुझे मिलने आ तो रहा है मगर मुझे पता है फिर से बिछड़ने के लिए
इससे अच्छा तो मैं चांद से ही मोहब्बत कर लेती. लाखों दूर तो सही कम से कम दिखाई तो देता