अब आंसुओं से अपनी पलकें मैं भी खा लेता हूं ! अगर याद आती है तेरी तो रो लेता हूं! मैं सोच कर बैठा था कि तुझे भुला दूंगा मगर! हर बार यह फैसला बदल देता हूं

अब मेरे होठों की जुबानी आंसू  कहते हैं, जो चुप रहने के बाद भी बहते हैं, और आप इन आंसुओं की किस्मत तो देखिए, यह सिर्फ उन लोगों के लिए बहते हैं जो मेरी आंखों में रहते हैं

मोहब्बत के अंदर भी कुछ अपने अंदाज होते हैं, इन जागी आंखों के अंदर भी कुछ ख्वाब होते हैं, हर बार गम में ही आंसू निकले जरूरी नहीं, मुस्कुराती आंखों में भी सैलाब होते हैं।

अगर आंसू ना होते इन आंखों में, तू  यह आंखे इतनी खूबसूरत ना होती, जो यह दर्द ना होता है इस दिल में, तो खुशी की कीमत भी ना होती

चाहत वह नहीं होती तो किसी के लिए जान दे देती है चाहत वह नहीं है जो तुम्हें मुस्कान देती है, मेरे दोस्त चाहत तो वह चीज है, जो पानी के अंदर गिरा आंसू को भी पहचान लेती है।

एक दिन तुम भी करोगे याद प्यार के जमाने को, जब हम तुम्हारी जिंदगी से चले जाएंगे ना वापस आने को, जब चार लोगों की महफिल में चलेगा जिक्र हमारा, तन्हाई ढूँढोगे तुम भी आँसू बहाने को।

रेत पर उल्टी पड़ी है सारी कश्तियां मेरी कोई मेरे दिल के अंदर से ले गया है समंदर निकालकर

मेरे पास आने के बाद भी सभी दूर चले जाते हैं, हम इस दुनिया में अकेले ही आए थे और अकेले ही रह जाते हैं अब किस को दिखाएं हम अपने इस दिल का दर्द अब अपने ही हमें जख्म दे जाते हैं

दर्द आपके दिल में है मगर मिलते हैं हम हर एक से हंसकर, मेरे अंदर यही एक  हुनर आया है सब कुछ होने के बाद

मेरे दिल के अंदर दर्द इतना था कि मैं बता ना सकी, आँखों में आँसू थे फिर भी गिरा न सकी, मेरी जिंदगी से चला गया वह शक्स हमेशा के लिए,  पर मैं अपने अंदर की बात कभी बता ना सके।

मेरे दर्द ने आज मेरे जख्मों से भी शिकायत की है, इन आंसुओं ने सब्र से बगावत की है, मुझे गम मिला है तेरी चाहत के समंदर से, हां मेरा यह जुर्म है कि मैंने मोहब्बत की है

Checkout more shayari from the link below

White Dotted Arrow

Share plz