यह ख्वाहिश हैं मेरी खुदा से, जिस चीज़ पर तू हाथ रखे वह चीज़ तेरी हो, जिससे तू प्यार करे वो तकदीर मेरी हो।
मेरी आंखों में देखकर कहदे कि हम तेरे काबिल नहीं, कसम तेरी सांसो की, हम तुझे देखना तक छोड देंगे।
वह कहते रहे कि हमसे महुब्बत नहीं करते, पर उनकी आँखे ही हर बार बेवफाई कर जाती है।
प्यार वह नहीं जिसके साथ रहा जाता है, बल्कि वह है जिसके बिना आप रह भी ना पाएं।
दिल को दर्द और आँखों को आँसू मिल तो गए हैं, कैसे कहूँ कि प्यार किया और कुछ पाया ही नहीं।
वह मुझे अपने साथ कैद कर ले जाए, भगवान करे मुझसे कोइ ऐसा गुनाह हो जाए।
मैं रोज़ तुमसे कहूँ, हमराज़ बनजाओ ज़रा, करनी है कुछ बात तुमसे, अलफ़ाज बनजाओ ज़रा।
संभाल कर रखिए अपने दिल को जनाब, यह टूटते ही नहीं, चोरी भी होते हैं।