हर रिश्ते को नाम देना जरूरी नहीं होता है मेरे दोस्त, कुछ रिश्ते बिना नाम के भी रुकी हुई जिंदगी को सांस दे जाते है।
हर किसी के बस की बात रिश्ते निभाना नहीं होता है, दूसरों की खुशी के लिए अपने दिल को दुखाना पड़ता है।
कितनी अजीब है इस तकदीर के रिश्ते, अनजाने हैं फिर भी कितने करीब है।
कुछ तो खास है जो तुझे मुझसे जोड़े रखता है, वरना इतना तो खुद को भी माफ़ नहीं किया मैंने!!
रिश्ते उनसे बनाओ जिनमें निभाने की क्षमता हो, बाक़ी हर दिल वफ़ा के काबिल नहीं !!
रिश्ता हम निभाए तो उम्र भर निभाए, कपड़े की तरह हमारे साथ रिश्ते नहीं बदलते !!
हमने अपनों को अजनबियों को गले लगाते देखा है, दौलत के आगे हर रिश्ता बेबस हो जाता है !!